झुंझुनूं। प्रदेश में बढ़ते अपराधाें पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय की अाेर से प्रदेशभर में चलाए गए तीन दिवसीय विशेष धरपकड़ अभियान के तहत जिले में 48 बदमाशाें के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें पकड़ा है। एसपी देवेंद्र विश्नाेई के निर्देश पर जिले में 44 टीमाें का गठन किया गया। इसमें 147 पुलिस अधिकारियाें व जवानाें ने जिलेभर में 143 ठिकानाें पर दबिश दी। अलसुबह से चली धरपकड़ कार्रवाई शाम तक जारी रही। इन टीमाें ने 48 अपराधियाें काे गिरफ्तार किया। जिसमें सक्रिय बदमाश, गैंगस्टर काे साेशल मीडिया पर फाॅलाे करने वालाें, हिस्ट्रीशीटर, सक्रिय बदमाश, भूमाफिया, शराब माफिया, हार्डकाेर बदमाश व मादक पदार्थाें की तस्करी करने वालाें सक्रिय बदमाशाें के खिलाफ कार्रवाई की गई। सदर थाना पुलिस ने दिनभर विभिन्न स्थानाें पर दबिश देकर 9 जनाें काे शांतिभंग में गिरफ्तार किया। इस अभियान में पुलिस टारगेट के चक्कर में कई एेसे बुजुर्ग लाेगाें काे भी पकड़ कर थाने ले अाई। जिनकाे मामूली अपराध में बीस साल से अधिक हाे गए।
सूरजगढ़ पुलिस ने सात को गिरफ्तार किया
सूरजगढ़। थाना पुलिस ने अपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के एचएस, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व संपत्ति से संबंधित अपराधों में चालान शुदा सात अपराधियों को अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। अपराधियों में सूरजगढ़ के वार्ड 13 निवासी सज्जन महाजन, राठियों की ढाणी तन लोटिया के अमरसिंह, काकोड़ा के रविंद्र सिंह, अगवाना कलां के अशोक सिंह, झाझड़ियों की ढाणी तन काकोड़ा के विक्की, कुलोठ कलां के हाल वार्ड छह सूरजगढ़ निवासी रामफल व वार्ड 18 के सुरेश कुमार को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है।
चिड़ावा पुलिस ने तीन को पकड़ा
चिड़ावा पुलिस ने गम्भीर अपराधों में लिप्त रहे तीन युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। हैड मुहर्रिर दयाराम ने बताया कि अभियान के पहले दिन सीआई विनोद सामरिया के नेतृत्व में टीम ने ओजटू निवासी सौरभ उर्फ बबलू पुत्र दयाराम, चिड़ावा के वार्ड दो के अशोक सैनी उर्फ बिल्ला पुत्र रत्तीराम और वार्ड 40 निवासी राजेश स्वामी पुत्र सत्यनारायण को शांति भंग में पकड़ा गया।