झुंझुनूं। चिड़ावा पंचायत समिति की प्रधान की कुर्सी का भविष्य 18 जुलाई को तय होगा। जी, हां जिला परिषद के सीईओ अम्बालाल मीणा ने एक नोटिस जारी कर चिड़ावा पंचायत समिति के सभी सदस्यों को अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 18 जुलाई को सुबह 10 बजे प्रस्तावित बैठक की जानकारी देकर उपस्थित होने को कहा है। वहीं इस बैठक की अध्यक्षता चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता करेंगे। सीईओ ने बैठक के लिए नाम निर्देशित अधिकारी चिड़ावा एसडीएम को बनाया है। सीईओ अम्बालाल मीणा ने बताया कि मंगलवार को चिड़ावा पंचायत समिति के सात सदस्यों ने उपस्थित होकर प्रधान इंदिरा डूडी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए बैठक बुलाने के लिए निवेदन किया था। जिसके बाद जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल से चर्चा के बाद 18 जुलाई को सुबह 10 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बैठक बुलाई गई है।
आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव पर अधिकतम दो घंटे चर्चा हो सकती है। इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन और विरोध को लेकर संख्या देखी जाएगी। अविश्वास प्रस्ताव पास करवाने के लिए प्रधान इंदिरा डूडी के विपक्षी खेमे को 16 सदस्य चाहिए। जबकि अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को गिराने के लिए प्रधान इंदिरा डूडी को छह सदस्य चाहिए। दोनों खेमों का अपना—अपना दावा है। विपक्षी खेमा जहां अपने साथ 17 सदस्य होना का दावा कर रहा है। तो वहीं प्रधान इंदिरा डूडी का दावा है कि उनके पास अविश्वास प्रस्ताव गिराने के लिए वांछित संख्या में सदस्य है। बहरहाल, 18 जुलाई को सुबह 10 बजे बैठक होगी और माना जा रहा है अधिकतम 12 से 1 बजे तक सामने आ जाएगा कि इंदिरा डूडी चिड़ावा पंचायत समिति की प्रधान रहेगा या नहीं।