Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 19 अगस्त।
जिले में बुधवार को 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। जिसके बाद पॉजिटिव केसों की संख्या 844 हो गई है। बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने बताया कि नवलगढ़ के वार्ड नं. 13 नानसा गेट निवासी 44 साल का व्यक्ति, चिड़ावा के समीप बिगोदना निवासी 33 साल का युवक, बगड़ में अपने दोस्त के पास आया खंडेला के खिड़ी गांव निवासी 32 साल का युवक, चिड़ावा के वार्ड नं. 22 निवासी 37 साल का व्यक्ति, चिड़ावा में ही रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रहने वाला 18 साल का युवक, पूर्व संक्रमित की कॉन्टेक्ट पर्सन 26 साल की युवती, बगड़ के वार्ड नं. 14 निवासी 25 साल की युवती, ओजटू गांव का 40 साल का व्यक्ति, खेतड़ी के वार्ड नं. 7 निवासी 53 साल का व्यक्ति, वार्ड नं. 4 का 26 वर्षीय युवक, वार्ड नं. 11 का 34 साल का युवक, वार्ड नं. 6 का 56 साल का व्यक्ति, वार्ड नं. 1 का 37 साल का व्यक्ति, वार्ड नं. 9 का 40 साल का व्यक्ति तथा पूर्व में संक्रमित व्यक्ति की कॉन्टेक्ट पर्सन वार्ड नं. 4 निवासी 55 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। इन केसों के बाद झुंझुनूं में पॉजिटिव केसों की संख्या 844 हो गई है।
इधर, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि इन सभी केसों की हिस्ट्री तैयार की गई हैं। इनमें नवलगढ़ का पॉजिटिव केस किराने की दुकान चलाता है। तो वहीं बिगोदना का केस गुवाहाटी से आया है। इसी तरह बगड़ का जो केस बताया गया है। वो सीकर के खंडेला का है। जो विदेश जाने के लिए अपने दोस्त के साथ सैंपल देने पहुंचा था। वहीं चिड़ावा का एक केस कांच की दुकान का है तो दूसरा पंक्चर निकालने वाला। वहीं एक कॉन्टेक्ट पर्सन है। इसी तरह ओजटू का केस बंगाल से आया है। वहीं खेतड़ी में सुपर स्प्रेडर बहुत ज्यादा सामने आ रहे है। इसमें चाय की दुकान चाला, किराना स्टोर, बुक स्टोर, क्लिनिक, कपड़े की दुकान, जनरल स्टोर आदि संचालित करने वाले दुकानदार पॉजिटिव मिल रहे है।
26 कोरोना पॉजिटिव हुए रिकवर
बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने बताया कि 26 कोरोना पॉजिटिव केस रिकवर भी हुए है। जिन्हें संबंधित कोविड केयर सेंटर्स से डिस्चार्ज किया जा रहा है। अब झुंझुनूं में रिकवर करने वालों की संख्या 757 हो गई है।
- Advertisement -