Sunday, March 23, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

15 दिन में अग्निशमन एनओसी के लिए आवेदन नहीं किया तो होगी नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत कार्रवाई

झुंझुनूं। अग्नि सुरक्षा को लेकर नगर परिषद गंभीर और एक्शन मोड में नजर आ रही है। नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि अग्नि दुर्घटनाओं से जन-धन की सुरक्षा एवं आग पर काबू पाने की दृष्टि से शहरी निकायों के भवन या परिसर में अग्निशमन उपकरणों व यन्त्रों की सम्पूर्ण व्यवस्था नेशनल बिल्डिंग कोड-2016 के अध्याय फायर एण्ड लाईफ सेफ्टी की तकनीकी पैरामीटर्स टेबल-7 में वर्णित मानकों यथा फायर एक्सटिग्युशर, फायर हाइड्रेन्ट, फायर हॉजरिल, फायर अलार्म सिस्टम, एमसीपी हुटर, स्मोक डिडेक्टर, फायर स्प्रिंकलर, फायर बकेट्स (बालू रेत व पानी से भरी हुई), फायर पम्प, ऑवर हैड एण्ड अण्डर ग्राउण्ड वाटर टेंक इत्यादि होना आवश्यक है। मानक के अनुसार अग्निशमन कार्य में दक्ष कर्मचारी सदैव उपस्थित होना भी आवश्यक है। साथ ही उपकरणों व यंत्रों को कार्यशील अवस्था में रखा जाना आवश्यक है।

अग्निशमन प्रमाण पत्र या अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना अनिवार्य है। नगर परिषद आयुक्त खीचड़ ने सभी भवन मालिकों को अग्निशमन सुरक्षा मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि आदेशो के अन्तर्गत भवन मालिक अपने भवन या परिसर में नियमानुसार अग्निशमन उपकरणों व यंत्रों को स्थापित कर निर्धारित प्रपत्र में अग्निशमन अनापति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन अपने निकाय क्षेत्र में 15 दिवस में कर सकते है। निर्धारित अवधि में अग्निशमन उपकरणों या यंत्र स्थापित नहीं करने व ऑन लाईन आवेदन प्रस्तुत नहीं करने तथा अग्निशमन सुरक्षा प्रमाण पत्र या अनापति प्रमाण पत्र नहीं होने पर राजस्थान नगर पालिका अधिनियम-2009 के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि हाल ही में शहर के मंडावा मोड़ इलाके में एक बहुमंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। इस इमारत में अग्निशमन से बचाव के पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। इतना ही नहीं नगरपरिषद से एनओसी भी नहीं ली हुई थी। इस हादसे के बाद नगरपरिषद ने शहर की ऐसी सभी इमारतों का सर्वे कराया है, जिन्होंने एनओसी नहीं ले रखी है। उन्हें नोटिस दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles