बिसाऊ । कस्बे में रविवार दोपहर में एक किशाेरी गोशाला के सामने 120 फीट गहरे कुएं में कूद गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिंदा तो बाहर निकाल लिया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक कस्बे के मालियाें की ढाणी निवासी माेनिका (16) पुत्री किशनलाल सैनी दाेपहर में करीब 1.50 बजे बजे अपने घर से 500 मीटर दूर गोशाला के सामने स्थित सूखे कुएं में छलांग लगा दी। गाेशाला गेट पर बैठे चौकीदार मंगतूराम ने किशाेरी को कुएं की तरफ जाता देखा। इससे पहले कि वह रोक पाता किशाेरी कुएं में कूद गई। चौकीदार ने तत्काल थाने में सफाई कार्य करने वाले किशोरीलाल वाल्मीकि को सूचना दी। उसने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना पर थानाधिकारी रामसिंह यादव, हैड कांस्टेबल महेंद्रसिंह के साथ मौके पर पहुंचे। कुएं में झांकने पर रोने की आवाज सुनाई दी। थानाधिकारी यादव ने पालिकाध्यक्ष मुश्ताक खान व पार्षद बसंत कुमार चेजारा के सहयोग क्रेन बुलवाई और वार्ड 21 निवासी युवक इस्लाम खान को कुएं में उतारा। पानी निकालने वाली डोलची में बैठाकर नाबालिग को अचेतावस्था में जिंदा बाहर निकाल लिया गया। 108 एंबुलेंस से उसे जटिया अस्पताल पहुंचाया। डॉ. मनीष, नर्सिंग कर्मी आरिफ खान, सरोज, संदीप आदि ने पौने घंटे तक किशाेरी को होश में लाने का प्रयास किया। बाद में उसे चूरू रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल बाेर्ड से पाेस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
एक घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं बचाया जा सका
माेनिका दोपहर 1:50 बजे अपने घर से 500 मीटर दूरी पर गाैशाला के सामने 120 फीट गहरे सूखे कुएं में कूद गई। सूचना के दस मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची। अाधा घंटे बाद क्रेन पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद किशोरी को बेहोशी की हालत में कुएं से जीवित बाहर निकाला। घटना स्थल पर बुलाई 108 एंबुलेंस से पांच मिनट में जटिया अस्पताल में पहुंचाया। पौने घंटे तक चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ ने हाेश में लाने के प्रयास किए। बाद में उसे चूरू रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।