Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
खेतड़ी, 11 जून।
उपखंड के गाडराटा में बुधवार रात्रि को 11 केवी लाइन के तार छू जाने से डंपर में करंट आ गया। जिससे डंपर क्षतिग्रस्त हो गया तथा डंपर चालक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक थाने में चुंदाड़ा निवासी अभयसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरा भाई प्रकाशसिंह (38) जो गाडराटा स्थित एक क्रेशर पर डंपर चालक की नौकरी करता था। वह बुधवार को सुबह क्रेशर पर गया था। वहां रात्रि में लगभग डेढ बजे खदान में पत्थर भरने गया। वहां खदान के पास 11 केवी की विद्युत लाइन है। रात्रि को आंधी चल रही थी और बिजली के तार भी ढीले होने के कारण काफी नीचे थे जिससे तार डंपर के संपर्क में आ गए व उसमे करंट आ गया। जिससे प्रकाशसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इन तारों को ऊंचा करने के लिए डंपर चालकों ने विद्युत निगम व क्रेशर मालिकों को कई बार कहा। परंतु उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की तथा राजकीय अजीत अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया।
- Advertisement -