Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
खेतड़ी, 2 जून।
नगरपालिका ईओ उदयसिंह द्वारा 108 एंबुलेंस के चालक के साथ अभद्र व्यवहार की बात को लेकर मंगलवार को 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कार्मिकों ने बताया कि एंबुलेंस का चालक अजीतसिंह सोमवार को कोरोना पाॅजीटिव केस पचेरी छोड़कर नगरपालिका में गाड़ी को सेनिटाइज करवाने के लिए गया था। इस दौरान पालिका ईओ ने 108 का नाम सुनते ही उसे आॅफिस से बाहर निकाल दिया तथा टेबल पर हाथ लगाने पर सेनिटाइजर डालकर टेबल साफ करवाई। वहीं 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने ईओ उदयसिंह पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर यूनियन के ब्लाॅक अध्यक्ष महेश लगरी, धर्मेंद्र, दूलीचंद, सुरेशकुमार, बूंटीराम, ओमप्रकाश, नरेश, कुलदीप, मनेंद्रसिंह आदि मौजूद थे। इस मामले में उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने बताया कि 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने ईओ द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर ज्ञापन दिया है। इस मामले में नगर पालिका ईओ व संबंधित कर्मचारी को बुलाकर दोनों की टेबल टॉक के माध्यम से मामले को शांत कर दिया जाएगा।
- Advertisement -