Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं, 12 जून।
झुंझुनूं में लगातार कोरोना पॉजीटिवों की संख्या बढ़ रही है। अब आंकड़ा 200 के भी पार होकर 203 तक पहुंच गया है। शुक्रवार को 10 नए केस सामने आए है। बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने बताया कि सात अकेले सूरजगढ़ ब्लॉक से है। जो पन्नेसिंहपुरा, काजड़ा, पिलानी कस्बे व भगीना आदि गांव के रहने वाले है। इसके अलावा उदयपुरवाटी ब्लॉक के बास बिसना, गुढ़ागौडज़ी तथा नवलगढ़ ब्लॉक के चिराना का वार्ड नं. 12 पहाड़िला का भी एक पॉजीटिव है। सूरजगढ़ के जाखोद के पास स्थित पन्नेसिंहपुरा गांव का रहने वाला गुरूग्राम से लौटा एक परिवार संक्रमित मिला है। जिसमें 45 साल का पुरुष, उसकी 37 साल की पत्नी, 18 व 16 साल की दो बेटियां तथा 14 साल का बेटा शामिल है। सभी को बीडीके अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है। इसके अलावा पिलानी में जो 37 साल का युवक कोरोना पॉजीटिव मिला है। उसकी पत्नी और मां पूर्व में ही कोरोना संक्रमित मिल चुकी है। वह गाजियाबाद से परिवार के साथ लौटा था। इसी तरह भगीना में 27 वर्षीय युवक पूर्व संक्रमित का कॉन्टेक्ट पर्सन है। वहीं बास बिसना का 23 वर्षीय युवक गुरूग्राम से, गुढ़ा की 70 साल की वृद्धा दिल्ली से तथा पहाडि़ला निवासी (पुराना वार्ड नं. 12 चिराना) केस 29 साल का युवक कुवैत से लौटा है।
इधर, 10 और हुए रिकवर
वहीं 10 कोरोना पॉजीटिवों की रिपोर्ट भी नगेटिव आई है। जिसके बाद रिकवर करने वालों की संख्या 164 हो गई है। डॉ. कालेर के मुताबिक 37 वर्षीय मंडावरा, 26 वर्षीय दुर्जनपुरा, 59 वर्षीय वार्ड नं. 16 नवलगढ़, 23 वर्षीय वार्ड नं. 6 चिड़ावा, 33 वर्षीय वार्ड नं. 10 पिलानी, 28 वर्षीय वार्ड नं. 8 चिड़ावा, 21 वर्षीय कलगांव, 27 वर्षीय वार्ड नं. 27 चिड़ावा, 27 वर्षीय डाडा फतेहपुरा तथा 26 वर्षीय वार्ड नं. 16 नवलगढ़ के केस शामिल है।
सात और लोग स्वस्थ होकर पहुंचे घर
कोरोना नेगेटिव होने के बाद चुड़ैला क्वारेंटाइन में भर्ती सात और कोरोना संक्रमण मुक्त लोगों को घर के लिए डिस्चार्ज किया गया। झुंझुनूं के वार्ड नं 20 का 52 वर्षीय पुरुष, राणी सती रोड की 28 वर्षीय महिला, गुढ़ा के वार्ड नं 19 का 34 वर्षीय युवक, पौंख, गुढ़ा का 38 वर्षीय युवक, छावसरी का 27 वर्षीय युवक, मणकसास का 40 वर्षीय युवक, चनाना का 41 वर्षीय पुरुष शामिल है।
- Advertisement -