Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
खेतड़ी, 18 अगस्त।
खेतड़ी में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बदस्तूर जारी है। मंगलवार सुबह झुंझुनूं पीसीआर लैब से आई रिपोर्ट में 10 और कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. हरिश यादव ने बताया कि खेतड़ी सहित अलग-अलग स्थानों से 10 कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। जिसमें सात सुपर स्प्रेडर है। सभी को झुंझुनूं रैफर कर दिया गया है। डॉ. हरिश यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए और दुकानदारों की अधिक से अधिक सैंपल इन करवाई जा रही है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। जल्द ही कोरोना की चैन तोड़कर इस पर काबू पा लिया जाएगा। मंगलवार रात्रि को खेतड़ी क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों के भी सैंपलिंग करवाई गई है। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आते ही उन छुट्टी दे दी जाएगी। वहीं अन्य रोगियों की भी झुंझुनूं में सेंपलिंग करवा कर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें भी छुट्टी दे दी जाएगी।
- Advertisement -