Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
झुंझुनूं. जिले में काेराेना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार काे दस नए काेराेना केस आने के बाद जिले में संक्रमिताें की संख्या 246 हाे गई। सीएमएचओ डाॅ. छाेटेलाल गुर्जर और बीडीके अस्पताल के पीएमओ डाॅ. शुभकरण कालेर ने बताया कि मंगलवार काे मिले 10 पाॅजिटिव में पिलानी कस्बे के पांच, झुंझुनूं शहर के दाे और नवलगढ़ के पबाना और सूरजगढ़ के डूलानियां व मंडावा से जुड़ा एक-एक केस शामिल है। इनमें डूलानियां और पिलानी कस्बे का एक-एक संक्रमित पहले पाॅजिटिव मिले मरीजाें के संपर्क में आए थे। वहीं मंडावा से जुड़ा मामला एक नाबालिग का है, जिसे त्रिपुरा से खरीदकर लाया और यहां उसकी शादी करवा दी। जांच में वह संक्रमित के साथ गर्भवती मिली है। इन सभी काे उपचार के लिए बीडीके अस्पताल में भर्ती किया गया है।
झुंझुनूं : शहर के वार्ड 25 में यूपी से लाैटे पिता-पुत्र मिले संक्रमित
शहर के वार्ड 25 के पिता पुत्र काेराेना संक्रमित मिले हैं। ये 13 व 14 जून काे यूपी से जिले में लाैटे थे। इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने इनकाे रानीसती आइसाेलेशन में एडमिट कर सैंपल लिए थे। संक्रमित मिले हैं। इनके संपर्क में आने वालाेें की पहचान कर क्वारेंटाइन किया गया है।
पिलानी शहर: वार्ड 3 में दिल्ली से लाैटे तीन संक्रमित, ताे एक संपर्क वाला पाॅजिटिव
कस्बे के वार्ड 3 की तीन महिलाएं काेराेना संक्रमित मिली हैं। तीनाें महिलाएं 12 जून काे दिल्ली से लाैटी थी। वहीं वार्ड 19 का एक युवक पाॅजिटिव मिला है। ये पूर्व में संक्रमित मिले मरीज के संपर्क में अाया था। डूलानियां : पाॅजिटिव के संपर्क मेें आने से संक्रमित : डूलानियां का 35 साल का एक युवक काेराेना संक्रमित मिला है। ये पूर्व में आए संक्रमित के संपर्क में था।
पबाना: गुरूग्राम से लाैटा था पाॅजिटिव : नवलगढ़ के पबाना के वार्ड 6 का 39 साल का युवक पाॅजिटिव मिला है। ये 13 जून काे गुरूग्राम से लाैटा था। जांच में संक्रमित मिला।
14 और हुए रिकवर, अब 200 निगेटिव : जिले में काेराेना संक्रमण का सामना कर रहे 14 और पाॅजिटिव मंगलवार काे रिकवर हाे गए। इसके बाद जिले में अब तक 200 संक्रमित निगेटिव हाे चुके है। पीएमओ डाॅ. शुभकरण कालेर ने ये जानकारी दी।
- Advertisement -