स्वर्ण जयंती स्टेडियम में जूड़ो-कराटे कक्ष को इनडोर खेल कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट करने व लाइटिंग के अधूरे कार्य पूरा करवाने के निर्देश

0
6
स्टेडिमय में व्यवस्थाओं का जायजा लेतीं कलेक्टर।

झुंझुनूं। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर सबसे पहले स्वर्ण जयंती स्टेडियम पहुंची वहां उन्होंने वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल व बैडमिंटन कोर्ट खेल ग्राउंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला खेल अधिकारी राजेश ओला से विभिन्न खेलों के लिए नियुक्त कोच के बारे में भी जानकारी ली। स्वर्ण जयंती खेल स्टेडियम के जुड़ो हाल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जूड़ो-कराटे कक्ष को बहुउद्देशीय इनडोर खेल कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट करने के निर्देश दिए तथा बहुउद्देशीय हॉल में लाइटिंग के अधूरे कार्य को पूरा करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने स्टेडियम के रनिंग ट्रेक व वॉलीबॉल अकादमी छात्रावास का भी निरीक्षण किया। छात्रावास में अधूरे पड़े कार्य को निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सिंथेटिक टैंक के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए जिससे गर्मियों के दिनों में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए सुविधा रहेगी। गुरुवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर परिषद झुंझुनूं में बने ऑडिटोरियम, गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड, ताल बाजार, न्यू प्राइवेट बस स्टैंड, अहिंसा सर्किल, ईदगाह रोड, कालती हवेली, शहीदान चौक, पुरानी सब्जी मंडी, रीको इंडस्ट्रियल एरिया, न्यू हाउसिंग बोर्ड सहित शहर के विभिन्न क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अहिंसा सर्किल की क्षतिग्रस्त रोड को सही करवाने के लिए पीडब्लूडी के अधिकारियों को तथा मेड़तानी बावड़ी व बुगाना जोहड़ को हैरिटेज रूप में विकसित करने के लिए नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बसंत विहार में नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर ने सीएचसी अलसीसर व मलसीसर अस्पताल का किया निरीक्षण

मलसीसर डैम का जायजा लेतीं कलेक्टर चिन्मयी।

जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने गुरुवार को सीएचसी अलसीसर व मलसीसर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएचसी अलसीसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित कार्मिकों की जानकारी ली एवं डेपुटेशन पर कार्यरत चिकित्सकों की सूची भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएचसी के रिकॉर्ड का संधारण सही तरीके से नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताई व मेडिकल रिकॉर्ड्स को सही तरीके से संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को प्रसुताओं की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी में जागरूकता के लिए लगाए गए पोस्टर- बैनर्स को एकरूपता में लगाने के लिए भी प्रभारी को पाबंद किया।

मलसीसर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने पंजीकरण काउंटर में अतिरिक्त ऑपरेटर लगाने के निर्देश दिए और कहा कि इससे मरीजों को डॉक्टर से परामर्श लेने में कम समय लगेगा। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोर, लेबोरेट्री एक्स-रे रूम सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। वार्ड के निरीक्षण के दौरान महिलाओं से चर्चा कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जिला कलक्टर ने जानकारी ली। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे व बायोमेट्रिक उपकरण सही पाए गए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने बायोमेडिकल वेस्ट के सही निस्तारण करने व अस्पताल में व्यापक सफाई, पीने के पानी व मरीजों के बैठने, दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, तहसीलदार विनोद पूनियां, बीसीएमओ डॉ. राहुल सुमन, अस्पताल के प्रभारी डॉ. सत्यवीर सिंह भी उपस्थित रहे।

मलसीसर डेम का भी लिया जायजा
गुरूवार को मलसीसर निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मलसीसर में लिफ्ट परियोजना के तहत बने डेम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान डेम में पानी के आवक, स्टॉक, पेयजल आपूर्ति, पानी के महत्वपूर्ण प्रोसेस के बारे में जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here