सहकारी समिति में भ्रष्टाचार : जमाबंदी किसी और की और लोन दे दिया किसी दूसरे को

0
7
इंद्रपुरा व्यवस्थापक के खिलाफ शिकायत देने जाते हुए ग्रामीण।

उदयपुरवाटी। कस्बे के निकटवर्ती इंद्रपुरा ग्राम सहकारी समिति के व्यवस्थापक पर भ्रष्टाचार करने व नियम विरोध किसी दूसरे व्यक्ति के जमाबंदी पर दूसरे ही व्यक्ति को लोन देने का मामला सामने है। जिस पर पीड़ित व्यक्ति सुरेंद्र सिंह ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। वह उन्होंने कहा कि ग्राम सहकारी समिति के व्यवस्थापक द्वारा सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया है। साथ क्षेत्र के लोगों की जमाबंदी पर किसी अन्य व्यक्ति को लोन दिया है।

इसको लेकर इंद्रपुरा के आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब से ग्रामीण सहकारी समिति में व्यवस्थापक के पद पर आया है तब से लेकर आज तक किए गए लोन पास की फाइलों की विस्तार से जांच की जाए। जिसमें सरकारी पैसों के दुरुपयोग के साथ-साथ गबन का मामला भी सामने आएगा। इस दौरान सुरेंद्र सिंह ने व्यवस्थापक के खिलाफ उदयपुरवाटी थाने में भी मामला दर्ज करवाने को लेकर शिकायत दी है। हालांकि मामले में अधिकारियों की ओर से गंभीरता से लेते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तो बड़े खुलासे होने की संभावना है। मामले को लेकर ग्राम सहकारी समिति में व्यवस्थापक प्रहलाद सैनी से बात करने का फोन कर बार-बार प्रयास किया गया तो फोन नहीं उठाया।

पूर्व प्रधान सीगड़ा की पुण्यतिथि कल

झुंझुनूं। पंचायत समिति के पूर्व प्रधान व समाजसेवी स्व. बृजलाल सीगड़ा की 27वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव सीगड़ा में उनके स्मारक स्थल पर 22 जनवरी सोमवार को सुबह साढे़ दस बजे मनाई जाएगी। बृजलाल सीगड़ा स्मारक संस्थान के संरक्षक महेश सीगड़ा ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनेक जनप्रतिनिधिगण, आसपास के ग्रामीणजन व सीगड़ावासी उनकी आदमकद प्रतिमा के आगे श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे व उनके बताए आदर्श व सद् मार्ग पर चलने का संकल्प लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here