संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने किया नगर परिषद का निरीक्षण, साफ-सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की

0
11
नगरपरिषद में निरीक्षण करतीं संभागीय आयुक्त वंदना।

झुंझुनूं। सीकर की संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी झुंझुनूं के दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने साफ-सफाई और सभी कमरों के बाहर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ—साथ होने वाले कार्यों की जानकारी देखकर आयुक्त अनिता खीचड़ की सराहना की और कहा कि सभी कार्यालयों में इस तरह की जानकारी होनी चाहिए। ताकि आने वाले लोगों को इधर-उधर ना भटकना पड़े। इस मौके पर उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के काउंटर के बाहर लगी भीड़ को देखते हुए आयुक्त अनिता खीचड़ से कहा कि इसके लिए काउंटरों की संख्या बढाई जाए। किसी भी व्यक्ति को इंतजार ना करना पड़े। यह सुनिश्चित हो। साथ ही ई फाईलिंग पर जोर दिया।

उन्होंने इस मौके पर पट्टों को लेकर जानकारी ली और कहा कि अधिक से अधिक पट्टों का आवंटन कम से कम समय में किया जाए। इस मौके पर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल तथा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पुरूषोत्तम शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कलेक्ट्रेट का दौरा किया और व्यवस्थाएं देखी। कलेक्ट्रेट परिसर की साफ -सफाई, बरामदों में लगे ग्रीन पर्दे, शाखा में होने वाले कार्यों के विवरण पट्टिका, छाया, पीने के पानी एवं कार्यालय में फर्नीचर सहित अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल द्वारा कलेक्ट्रेट के सौंदर्यकरण एवं व्यवस्थाओं के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा आमजन के लिए कलेक्ट्रेट में जो व्यवस्था की है। वह वास्तव में राहत देने वाली है।

मेरी ऑफिस मेरा गमला अभियान पर दिया जोर

उन्होंने हर कार्मिक को मेरी ऑफिस मेरा गमला अभियान के तहत पौधा लगाने एवं उनकी देखरेख करने का जिम्मा सौपने की भी बात कही। संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक परिवार वृक्षारोपण अभियान में अपनी सहभागिता निभाए और एक पौधा अवश्य लगाए। उन्होंने प्रत्येक शाखा में जाकर वहां नियुक्त कार्मिकों से आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि अपने कार्यालय के कार्यो को ईफाईलिंग के जरिए निस्पादित करें। ईधर-उधर रखे कागजों को व्यवस्थित रखें। जो फाईलें नियमित रूप से उपयोग में नहीं होती हो उन्हें अलग बस्तों में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने हेल्प डेस्क के संकेतक को सही जगह लगाने, इधर-उधर रखे आईईसी सामग्री को व्यवस्थित कर निर्धारित स्थान पर लगाने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here