श्री छावनी नरेश बालाजी सेवा समिति द्वारा हनुमान जयंती पर विशाल लड्डू गोपाल नगर भ्रमण व ध्वज यात्रा का आयोजन होगा

0
6

झुंझुनूं। शहर के छावनी बाजार स्थित छावनी नरेश बालाजी मंदिर मे हनुमान जयंती महोत्सव पर दो दिवसीय रंगारंग धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समिति द्वारा लड्डू गोपाल नगर भ्रमण व ध्वज यात्रा, 24 घंटे अखंड सुंदरकांड पाठ और नवचंडी महायज्ञ होगा। सेवा समिति के व्यवस्थापक शशिकांत महमिया ने बताया कि इस अवसर पर 22 अप्रेल को खेतान मोहल्ला स्थित श्री श्याम मंदिर से सुबह 9 बजे से रिंकी, प्रियंका खंडेलिया व कन्हैयालाल नानू पंसारी की देख रेख में विशाल लड्डू गोपाल व ध्वज नगर भ्रमण यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें करीब 500 लड्डू गोपाल के साथ महिलाएं इस यात्रा का हिस्सा होंगी। लड्‌डू गोपाल के साथ महिलाओं की शोभायात्रा आकर्षक का केंद्र रहेगी।

इनके साथ बालाजी महाराज के भक्तगण लाल ध्वजा के साथ यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। यात्रा में बालाजी महाराज व राधा कृष्ण की सजीव झांकी के साथ लड्डू गोपाल जी की पालकी भी यात्रा में विशेष आकर्षण होगा। यात्रा श्याम मंदिर से चूणा चौक, राणी सती रोड, गांधी चौक, मोदी रोड, बावलिया की बगीची से नेहरू मार्केट से पुरानी तहसील के सामने से छावनी बाजार स्थित बालाजी मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न होगी। महमिया ने बताया कि यात्रा में हिस्सा लेने वाले प्रियंका खंडेलिया से अपना कूपन प्राप्त कर सकते है व निशान का कूपन के लिए मंदिर से शशिकांत महमिया व नानू पंसारी से प्राप्त कर सकते है। इससे पहले मंदिर मे पंडित पूनम पुरोहित के सानिध्य में अखंड सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। जो 23 अप्रेल 12 बजे तक चलेगा। इसके पश्चात शहर के विद्वान पंडित मुकेश महमिया के आचार्यत्व में नवचंडी यज्ञ होगा। जिसमें भाग लेने वाले मंदिर मे अपने नाम का रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके बाद शाम साढ़े छह बजे सप्तऋषि मंडल द्वारा लालजी शुक्ला, राकेश सहल, अनिल जोशी के सानिध्य मे संगीतमय हनुमान चलीसा के सात पाठ किए जाएंगे। इस अवसर पर बालाजी महाराज का फूलों व गुब्बारों से आलौकिक शृंगार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here