शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव करने पहुंचे झुंझुनूं के छात्र

0
4
शेखावाटी विश्वविद्यालय कैंपस में प्रदर्शन करते झुंझुनूं जिले से पहुंचे एसएफआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

झुंझुनूं। एसएफआई कार्यकर्ता मंगलवार को प्रथम वर्ष की फीस बढ़ोतरी की मांग को लेकर झुंझुनूं से 200 विद्यार्थियों के साथ शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव करने पहुंचे। एसएफआई के जिला महासचिव आशीष पचार ने बताया कि वर्तमान में यूनिवर्सिटी द्वारा नई प्रणाली के तहत सेमेस्टर पद्धति लागू की गई है। इससे पहले इयरली एग्जाम होते थे। जिसकी फीस 1100 रूपए और 290 रुपए एनरोलमेंट के होते थे। लेकिन जब से सेमेस्टर प्रणाली में स्टूडेंट के पहले सेमेस्टर के लिए 1300 रूपए फीस और 300 रूपए एनरोलमेंट के कर दिए हैं। वहीं स्टूडेंट को साल में दूसरे सेमेस्टर के लिए 1300 रूपए फीस अलग से देनी होगी।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने कहा कि फीस की मांग को लेकर अभी तो यह लड़ाई शुरू हुई है। इस लड़ाई का अंतिम शोर बहुत लंबा है। अगर विश्वविद्यालय के कुलपति फीस कम नहीं करते हैं तो एसएफआई को अगर उनके घर का घेराव करना पड़ा तो एसएफआई का विद्यार्थी वह भी करेगा और विश्वविद्यालय के कुलपति को चेतावनी देते हुए कहा कि आज तो हम सिर्फ कुलपति को चेताने के लिए आए हैं। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले समय में विद्यार्थी वर्ग को लामबद्ध कर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। एसएफआई के जिला अध्यक्ष अनीश धायल ने कहा कि विश्वविद्यालय गरीब किसान परिवार से आने वाले विद्यार्थियों के साथ बड़ा धोखा किया है। धायल ने विश्वविद्यालय के प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आज हमारा ऐसा कोई मानस नहीं है। हम आराम से कुलपति से बात करने के लिए आए हैं। अंत में एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि शेखावाटी विश्वविद्यालय एसएफआई की देन है और जब भी विश्वविद्यालय के प्रशासन ने विद्यार्थियों के हकों के साथ कुठाराघात किया है। तब तब एसएफआई ने लंबी लड़ाई लड़ी है और जीती भी है और बाद में प्रशासन को समय दिया गया कि प्रतिनिधित्व से मिले। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मना करने पर एसएफआई के नेताओं ने कुलपति की गाड़ी के आगे ज्ञापन को चस्पा किया गया और चेतावनी दी कि एसएफआई आंदोलन को लेकर तेज करेगी और बुधवार को तमाम महाविद्यालय में कुलपति का पुतला दहन करेंगे। इस दौरान मोरारका कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा, महासचिव साहिल कुरैशी, संयुक्त सचिव व राज्य कमेटी सदस्य निकिता शर्मा ने भी अपना संबोधन दिया। इस दौरान नवनीत मीणा, मनीषा, संजय दूत, गौरव वर्मा, अरुण मिश्रा, विकास कुमावत, अमित, उपेंद्र, विक्की, पूजा, शमशाद, विवेक, हरिराम, रोशनी, अमित, कनिका, टीना, मोनिका, अंकित और अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here