शिवनगरी चिड़ावा की धरती पर अब एमडीसीएल कर रहा है डॉक्टर बनने के सपनों को  साकार

0
6
एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा संचालित एमडीसीएल फाउंडेशन बैच के छात्र

चिड़ावा। झुंझुनूं रोड स्थित एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा संचालित एमडीसीएल फाउंडेशन बैच के 23 विद्यार्थियों में से 7 विद्यार्थियों का नीट—2024 में चयन हुआ। जिनमें ललित कुमार पुत्र पृथ्वीसिंह निवासी ओजटू ने 720 में से 645 स्कोरिंग व ओबीसी 15786वीं रेंक के साथ शीर्ष पर रहा। इसके अतिरिक्त चंचल पुत्री विजेंद्र सिंह निवासी आर्यनगर ठिंचोली   644 व कैटेगरी 16031वीं रैंक, सिया पुत्री विजेंद्र कुमार निवासी चिड़ावा 635 अंक व 19764वीं रैंक, मिहिर स्वामी पुत्र राकेश शर्मा निवासी मझाऊ उदयपुरवाटी 627 अंक व  23730वीं रैंक, टीना धनकड़ पुत्री रघुवीर सिंह निवासी श्रीअमरापुरा 613 अंक व 31139वीं रैंक, मनीष कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी कल्याणों का बास 604 व 36187 वीं रैंक, इंदू कुमारी कठानिया पुत्री राजेश कुमार निवासी नरहड़ 504 अंक व 12791वीं रैंक (एससी वर्ग) के साथ प्रमुख है।

अब झुंझुनूं जिले में नीट व आईआईटी की तैयारी के लिए एमडीसीएल एकमात्र विकल्प के रूप में उभरकर सामने आया है। जहां अभिभावकों व विद्यार्थियों के डॉक्टर व इंजीनियर बनने के सपने को शत प्रतिशत साकार किया जाता है। इस अवसर पर एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमै सुनील कुमार डांगी, श्रीमति समित डांगी व मैनेजमेंट सदस्यों ने विद्यार्थियों का ससम्मान उत्साहवर्धन करते हुए निरंतर लक्ष्य आधारित अध्ययन की महत्ता को समझाते हुए बताया कि एमडीसीएल द्वारा दिया गया यह परिणाम संपूर्ण झुंझुनूं जिले में सर्वाधिक है। इस परीक्षा परिणाम में 23 में से 7 विद्यार्थियों का चयन देकर संपूर्ण झुंझुनूं क्षेत्र में अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किया है। यह परीक्षा परिणाम एमडीसीएल फाउंडेशन बैच की गुणवत्ता को सिद्ध करता है। सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता—पिता, अध्यापकों एवं एमडीसीएल ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी के कुशल मार्गदर्शन व नियमित अध्ययन को दिया है। एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन अपने कुशल प्रबंधन, संस्कारमय वातावरण व शैक्षणिक नवीन अनुसंधानों के माध्यम से नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वर्तमान में आईआईटी व नीट की तैयारी के लिए फाउंडेशन क्लासेज कक्षा 9 से 10 प्री फाउंडेशन, 11 से 12 फाउंडेशन व टारगेट बैच भी संचालित है। इस अवसर पर एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

रोहन ने किया गौरवान्वित, नीट क्वालीफाई की

बिंजास निवासी मुकेश पूनियां के पुत्र रोहन पूनियां

चिड़ावा। बिंजास निवासी मुकेश पूनियां के पुत्र रोहन पूनियां ने 12वीं के साथ ही पहले प्रयास में नीट यूजी में 720 नंबरों में से 680 नंबर लेकर नीट आल इंडिया रैंक 9351वीं प्रथम प्रयास में हासिल कर इतिहास रच दिया है। रोहन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां पापा मंजूदेवी, पिता मुकेश पूनियां को दिया है। रोहन के ननिहाल ग्राम बिगोदना में मामा राजकुमार कुलहरि, अशोक कुलहरि, विजेंद्र कुलहरि, विक्रम कुलहरि, रोशन कुलहरि, कृष्ण ओला, मामी प्रेम, पूनम, सोनम ने मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। संजय चौधरी वरिष्ठ लिपिक नगरपालिका चिड़ावा ने भी भांजे रोहन को प्रथम प्रयास में नीट आल इंडिया रैंक 9351 प्राप्त पर शुभ आशीष आशीर्वाद देकर बधाई प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी साथ घर और गांव में खुशियों का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here