झुंझुनूं। बगड़ थाना इलाके के कंवरपुरा गांव में महिला शिक्षक के मकान से चाेर नकदी व जेवरात ले गए। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने अाया है। महिला शिक्षक ने बगड़ थाने में मामला दर्ज कराया है। कंवरपुरा निवासी शकुंतला पत्नी भूपेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दी है कि वह गांव नूनिया गोठड़ा के सरकारी स्कूल में टीचर है। बुधवार सुबह स्कूल गई थी। बेटा कोचिंग के लिए चला गया था। घर पर कोई नहीं था। करीब साढ़े ग्यारह बजे चाेर मकान में घुसकर अाठ मिनट में वारदात कर चले गए। शंकुतला स्कूल से वापस आई तो कमरे में रखा सामान बिखरा हुआ था। लाइट जल रही थी। सामान संभाला ताे सोने का टेवटा, दो अंगूठी, एक मादलिया, नांक के कांटे, तीन जोड़ी कान के रिंग, चांदी की हमेल, चांदी की पांच अंगूठी, एक जोड़ी पाजेब, मच्छी तथा बेटी की शादी में दिए हुए गहने, कान, नाक और गले के सोने की जेवरात की 3 जोड़ी समेत 30 हजार रुपए नकद नहीं थे। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने अाया है जिसमें एक युवक सामान ले जाते दिख रहा है।
दीवार फांदकर घर में घुसे, सुबह 11:30 बजे वारदात
दिनदहाड़े हुई घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था। बेटा कोचिंग और मां स्कूल गई थी। मौके का फायदा उठाकर चोर घर की पीछे की दीवार से मकान में घुसकर नगदी समेत सोने-चांदी के लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी में चोरी की वारदात का समय सुबह 11:30 बजे के करीब ही है। यानी चोरों को किसी तरह का कोई खौफ नहीं था। उन्हें पहले से पता था कि इस वक्त शिक्षिका के घर पर कोई नहीं है और वे आराम से वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
इस संबंध में कंवरपुरा निवासी शकुन्तला ने बताया कि चोर सोने का टेवटा, दो अंगूठी, एक मादलिया, नांक के कांटे, तीन जोड़ी कान के रिंग, चांदी की हमेल, 5 चांदी अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पाजेयब, मच्छी तथा बेटी की शादी में दिए हुए गहने जिसमें कान, नाक और गले के सोने की जेवरात की 3 जोड़ी सहित 30 हजार रूपए लेकर पार हो गए।
