शराब पीकर घरवालाें से झगड़ रहा था, कमरे में बंद करने से नाराज हाेकर किया हमला, पिता गंभीर घायल

0
7
आरोपी युवक

झुंझुनूं । देवीपुरा गांव में शराब पीकर झगड़ा कर रहे एक युवक काे परिजनाें ने कमरे में बंद कर दिया। इससे नाराज युवक ने देर रात अपने पिता, पत्नी, भाई और साली पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिता समेत चार घायल हाे गए। घायलाें काे अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां से पिता काे जयपुर रेफर किया गया है। जहां पर उसके सिर का ऑपरेशन हुआ है। हालत सीरिस बताई जा रही है।  पुलिस ने आराेपी बेटे काे हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक देवीपुरा निवासी कुलदीप बाेयल है। वह शराब पीने का अादी बताया जाता है। कुलदीप गुजरात में टाइल्स मैशन का काम करता है। वह शनिवार शाम काे गुजरात से अाया था। इसके बाद वह शराब पीकर अाया अाैर घरवालाें से झगड़ा करने लगा। उसके पिता रामाेतार मेघवाल ने उसे समझाइश की। नहीं मानने पर उसे कमरे में बंद कर दिया। इससे वह नाराज हाे गया। तब परिजनों ने उसे समझाने के लिए बास नानग निवासी उसके फुफेरे भाई विकास को बुलाया। समझाइश के लिए आए फुफेरे भाई बास नानग निवासी विकास ने उसे कमरे से बाहर निकाल दिया।

तब वह एक बार घर से बाहर चला गया लेकिन रात को  फिर से शराब पीकर वापस आया और उसने पिता रामाेतार मेघवाल (50) पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने अाई पत्नी सुमन, भाई हितेश, भाई की पत्नी रीना पर भी ताबड़ताेड़ वार कर दिए। हमले चाराें घायल हाे गए। घायलाें काे बीडीके अस्पताल लाया गया। रामाेतार के सिर व गर्दन में गंभीर चाेट लगने पर जयपुर रेफर किया गया। जहां एसएमएस अस्पताल में उसका अाॅपरेशन किया गया। सूचना पर सदर थानाधिकारी दयाराम चाैधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम माैके पर पहुंची। अाराेपी घर से निकलकर कर खेताें में भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। बरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हमले की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here