वीडियो कॉल पकड़वाएगा ड्यूटी ना करने वालों को!

0
7
कलेक्टर बचनेश अग्रवाल

झुंझुनूं। अस्पतालों में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ तथा स्कूलों में प्रिंसिपल और शिक्षकों द्वारा समय पर ना आने या फिर समय से पहले चले जाने की शिकायतों के समाधान के लिए झुंझुनूं कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने नया तरीका ढूंढा है। दरअसल अब वीडियो कॉल के जरिए कभी भी किसी भी चिकित्सक, चिकित्साकर्मी, प्रिंसिपल या फिर शिक्षकों की उपस्थिति और अनुपस्थिति का पता लगाया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने सीएमएचओ से पूरे जिले के अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों की नाम और मोबाइल नंबर से सूची प्राप्त कर इस नवाचार को शुरू भी कर दिया है। तो वहीं जिला शिक्षा अधिकारी से प्रिंसिपल्स की भी लिस्ट तैयार करवाई जा रही है। बचनेश अग्रवाल ने बताया कि अकसर शिकायतें मिलती है कि सरकारी अस्पतालों और सरकारी स्कूलों में कार्मिक या तो समय पर नहीं आते है। आते है तो समय से पहले ही चले जाते है। या फिर ड्यूटी के दौरान भी गायब हो जाते है। इसलिए चिकित्सक की सूची तैयार हो गई है। वहीं प्रिंसिपल्स की भी तैयार हो रही है। वे रेंडमली किसी भी प्रिंसिपल और चिकित्सक को वीडियो कॉल कर संस्था का हाल जान सकेंगे। इसके अलावा सभी सीबीईओ व बीसीएमओ को भी निर्देश दिए है कि वे दौरे करने के अलावा वीडियो कॉल के जरिए कार्मिकों की उपस्थिति को सुनिश्चित करें। अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अन्य विभागों के अधिकारियों से भी कहा कि वे अपने अपने फिल्ड में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी वीडियो कॉल के जरिए चैक करें। इसमें लापरवाही मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।

दो सीएचसी, एक-एक पीएचसी को किया कॉल, सबकुछ मिला, आॅल इज वैल
जिला कलेक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए वीडियो कॉल से अटेंडेंस लेने की पहल शुरू की गई। जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। मंगलवार को कलेक्टर बचनेश अग्रवाल के निर्देश पर दो सीएचसी, एक एक पीएचसी यूपीएचसी पर वीडियो कॉल कर अटेंडेंस ली गई। जिसमें कोई अनुपस्थिति नहीं पाई गई। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंडाली और अलसीसर के प्रभारियों को कॉल कर अटेंडेंस ली गई। इसके बाद पीएचसी धनुरी और यूपीएचसी नवलगढ़ में वीडियो कॉल से स्टाफ की उपस्थिति जांची गई। डॉ. डांगी ने बताया कि सभी संस्थाओं में कोई अनुपस्थित नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर अग्रवाल के इस नवाचार के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। चिकित्सा संस्थाओं पर निर्धारित समय में स्टाफ की उपस्थिति हो पा रही है। डॉ. डांगी ने बताया कि आगे भी शिकायत पर एवं रेंडमली हर दिन चिकित्सा संस्थाओं की वीडियो कॉल से अटेंडेंस ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here