लोहार्गल में पटवारी को बंधक बना मारपीट करने को लेकर पटवारियों में आक्रोश, एसडीएम से कहा-आरोपियों को नहीं पकड़ा तो करेंगे कार्य बहिष्कार

0
4
नवलगढ़ में एसडीएम को ज्ञापन देते पटवारी।

नवलगढ़। क्षेत्र के गांव लोहार्गल में खनन का सर्वे करने गए पटवारी को बंधक बनाकर मारपीट करने को लेकर पटवारियों में आक्रोश व्याप्त है। पटवारियों ने कहा है कि यदि आरोपियों के खिलाफ दो दिन में सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो संपूर्ण जिले के पटवारी कार्य बहिष्कार कर देंगे।

इस संबंध में पटवार संघ नवलगढ़ की ओर से एसडीएम लाखाराम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के जरिए लोहार्गल पटवारी के साथ में हुई मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। कलेक्टर के आदेश पर अवैध खनन का सर्वे करने के लिए लोहार्गल पटवारी राजेश कुमार गुर्जर लोहार्गल गए थे। वहां पर मोबाइल से खनन की वीडियोग्राफी करनी शुरू की तो मौजूद लोगों ने पटवारी से गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और मोबाइल छीन लिया। 2 घंटे तक कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की। मोबाइल से वीडियो डिलीट करवा दिया।

इस घटना से नवलगढ़ ब्लॉक के पटवारी व गिरदावर संघ में आक्रोश है। ज्ञापन में कहा कि घटना के सभी आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार किया जाए अन्यथा जिले के समस्त पटवारी व गिरदावर संघ समस्त कार्यों का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान गिरदावर भागीरथ, नरेश झाझड़िया, जयप्रकाश शर्मा, बाबुलाल, जुगलाल, सुमेर मीणा, गणेश शर्मा, बसंती बेनीवाल, महावीर, मंजु गिल, पटवारी संदीप शर्मा, बाबूलाल खैरवा, अनिल जाखड़, अनिल कुलहरि, सुनील बलौदा, सुनील एचरा, प्रदीप मीणा, राकेश जाग्रत, मदनलाल महला, गिरधारी कुमावत, अशोक कुलहरि, संदीप शर्मा, विद्याधर बोयल, अल्ताफ, उम्मेद सिंह, अंकित जिनोलिया, प्रवीण सुरा, अनिता, आशा मीणा, सजना मीणा, मीनू मीणा, संगीता, रेणु तथा मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष कुलदीप थोरी सहित कई लोग मौजूद रहे।

जिलेभर में चलाया जा रहा है खनन के खिलाफ अभियान

गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देशों पर इन दिनों प्रदेशभर में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला कलेक्टर के निर्देशों पर तहसीलदार ने लोहार्गल पटवारी को लोहार्गल में चल रहे खनन का सर्वे करने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि था वहां आवंटित लीज में सही खनन हो रहा है या गलत, यह पता कर रिपोर्ट दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here