लोकसभा चुनावों में 2014 व 19 के रिकॉर्ड को हैट्रिक के रूप में फिर से दोहराएंगे : अरूण चतुर्वेदी

0
9
उदयपुरवाटी में पूर्व अध्यक्ष चतुर्वेदी का स्वागत करते भाजपा नेता।

उदयपुरवाटी। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी का पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी की मौजूदगी में भाजपा शहर मंडल संयोजक लक्ष्मणराम सैनी के नेतृत्व में घुमचक्कर के निकट स्थित पीडब्लयूडी कार्यालय के बाहर माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा फिर से 2014 व 2019 के रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए मैदान में प्रत्येक कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हुए है।

चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा का पिछले 10 वर्षों में देशहित में किए गए विभिन्न कार्यों को देखकर आमजन फिर से मोदी को पीएम बनाने के लिए राजस्थान की सभी 25 सीटें भाजपा को जीताकर संसद में मोदी के खाते में जमा करवाएगा। चतुर्वेदी ने कहा कि जल्द ही शेष 10 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पार्टी कर देगी। इस दौरान नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र ढेनवाल, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष नितेश सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश सैनी, झाबरमल सैनी, पार्षद तेजस छींपा, दिनेश सैनी, राधेश्याम रचेता, संदीप सोनी, पूर्व बजरंग दल नगर संयोजक अशोक सैनी, बीरबल सैनी, पूर्व पार्षद बनवारीलाल मीणा, भोमाराम सैनी, शिम्भू सैनी, विजय चेजारा, झब्बरसिंह शेखावत, छाजूराम डिग्वाल, रमाकांत महाराज, मंडल महामंत्री वीरेन्द्र सिंह, दौलत वाल्मिकी, संदीप रामूका, बंशीधर सैनी, योगेंद्र मिश्रा नवलगढ़, पप्पूराम रैगर, विनोद चेजारा, रामदास स्वामी, शौकत अली आदि मौजूद रहे। शाकंभरी गेट के निकट नगरपालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी व नगर मंडल अध्यक्ष मदनलाल सैनी के नेतृत्व में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी का स्वागत किया गया।

शाकंभरी माता के चतुर्वेदी ने नवाया शीश

शाकंभरी माता के दरबार में चतुर्वेदी का स्वागत करते हुए।

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी गुरूवार को माता शाकंभरी के दरबार में शीश नवाने के लिए शाम को पहुंचे। चतुर्वेदी ने मां शाकंभरी के दरबार में पूजा अर्चना कर पौराणिक शिव मंदिर में दर्शन के बाद में जयपुर के लिए रवाना हो गए। चतुर्वेदी के साथ में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, नगरपालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, मंडल संयोजक लक्ष्मणराम सैनी, मंडल अध्यक्ष मदनलाल सैनी, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र ढेनवाल, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष नितेश सैनी, अशोक बाबा, बीरबल सैनी, कैलाश सैनी, दीपक सैनी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here