रेल लाइन से प्रभावित किसानों की दो टूक-मांगें पूरी किए बिना नहीं डालने देंगे ट्रैक

0
5
झाझड़ गोशाला में रेल लाइन निगरानी कमेटी की बैठक में भाग लेते किसान।

खिरोड़। सीमेंट कंपनी के लिए प्रस्तावित रेल लाइन से प्रभावित किसानों की शनिवार शाम को झाझड गौशाला में बैठक हुई। रेल लाइन निगरानी कमेटी की कमेटी अध्यक्ष रतनसिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होगी तब तक रेलवे ट्रैक नहीं बिछाने दिया जाएगा। बैठक में कमेटी के पदाधिकारीकी घोषणा की गई जिसमे सचिव करणीराम झाझड़िया, कोषाध्यक्ष सुरेश सैनी, किसान कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी महेंद्र यादव को जिम्मेदारी दी गई। प्रत्येक रविवार को कार्यकारिणी की मीटिंग तय की गई है। इस रविवार को किसानों कि सिक्का वाली जोहड़ी बसावा मीटिंग 5बजे होगी।

किसान नेता जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश यादव ने बताया रेल लाइन से प्रभावित किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं क्योंकि प्रस्तावित रेल लाइन का नक्शा देखने से महसूस हो रहा है किसान की पूरी जमीन खत्म हो रही। यहां के किसान छोटी जोत वाले हैं, पूरा परिवार खेती किसानी पर निर्भर है रेल लाइन आने पर किसानों के पूरे परिवार ही सड़क पर आ जाएंगे। इसलिए इस रेल लाइन को किसी भी सूरत में नहीं जाने देंगे। कैलाश यादव ने बताया पहले यह रेल लाइन कोलिडा से नया जोहड़ा होते हुए सीधी बसावा के लिए प्रस्तावित थी। जिसकी लंबाई 7 किलोमीटर थी और 100 किसान प्रभावित हो रहे थे। लेकिन वर्तमान प्रस्तावित रेल लाइन से 1000 किसान प्रभावित हो रहे हैं और 25 किलोमीटर कि लंबाई है।

इस रेल लाइन से किसानों की बहुत जमीन चली जाएगी। इससे किसानों की रोजी रोटी छिन जाएगी। इसलिए किसानों ने एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। बैठक में करणीराम झाझरिया, मोहम्मद यूसुफ, अवतार सिंह, कैलाश यादव, अरुण सैनी, सुल्तान सैनी, भूप सिंह गुर्जर महेंद्र यादव, नरेंद्र कडवाल, सुरेशकुमार सैनी, बजरंगलाल यादव, रतनलाल सैनी, राकेशकुमार सैनी, गणेशसिंह शेखावत, दातारसिंह गुर्जर, अशोकसिंह शेखावत, किशोरकुमार सैनी, मनोज कुमार, शिवपाल, सुशील, शीशराम दूत, दीपसिंह राठौड़,पाबूदान सिंह, मुकेश आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here