राजनीति में नए चेहरे; केंद्रीय मंत्री मांडविया से मिले बीएल रणवां, भाजपा टिकट के बताए जा रहे हैं दावेदार

0
4
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया से मिलते बीएल रणवा।

झुंझुनूं । आने वाले लोकसभा चुनाव में इस बार नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। दोनों ही दलों में नए चेहरों ने टिकट के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। डूंडलोद पब्लकि स्कूल के सचिव बीएल रणवा ने हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख लक्ष्मणभाई मांडविया से मिलकर इस चर्चा को बल दिया है। वहीं कांग्रेस के लोकसभा कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भी कई नई चेहरों ने टिकट के लिए आवेदन किया। पीसीसी के पूर्व सचिव रियाज़ फारुकी ने अपना बायोडाटा देते हुए लोकसभा क्षेत्र झुंझुनूं के लिए टिकट मांगी।

डूंडलोद। केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख लक्ष्मणभाई मांडविया से भाजपा नेता और जाने—माने शिक्षाविद् बीएल रणवां ने दिल्ली में मुलाकात की। इस मौके पर रणवां ने विकसित भारत संकल्प शिविरों में आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लोगों के करवाए गए रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी। साथ ही झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के राजनैतिक समीकरणों को भी लेकर चर्चा की गई। इस मुलाकात के दौरान मंडाविया ने कहा कि अधिक से अधिक पात्र लोगों को आयुष्मान भारत योनजा में जोड़ने में मदद करें। ताकि केन्द्र सरकार की योजना का फायदा हर पात्र व्यक्ति को मिल सके।

रियाज फारूकी ने सौंपा बायोडाटा, मांगी टिकट

कांग्रेस पदाधिकारियों से मिलते रियाज फारुखी।

झुंझुनूं। लोकसभा चुनाव को लेकर झुंझुनूं जिला कांग्रेस की ओर से आयोजित संवाद समेल्लन में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासारा, प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली, पीसीसी महासचिव रामसिंह कस्वां को पीसीसी के पूर्व सचिव रियाज़ फारुकी ने अपना बायोडाटा देते हुए लोकसभा क्षेत्र झुंझुनूं के लिए टिकट मांगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा के निवास पर जलपान करते हुए उनसे राजनैतिक चर्चा भी की। इस मौके पर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार भी मौजूद थे।

यूडीएच मंत्री 21 को आएंगे, पंचायत भवन का करेंगे लोकार्पण

गुढ़ागौड़जी। नवसृजित ग्राम पंचायत दीपपुरा के नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण 21 फरवरी को किया जाएगा। पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी ने बताया कि नवनिर्मित मिनी सचिवालय भवन का लोकार्पण यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी और खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति उदयपुरवाटी की प्रधान माया गुर्जर करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here