यह निरीक्षण अच्छे हैं; कलेक्टर के दौरों के बाद बीडीके में सुधरी व्यवस्थाएं, अब एक्स-रे रिपोर्ट आने में नहीं लगते दो घंटे

0
8
जिला मुख्यालय का बीडीके अस्पताल।

झुंझुनूं। जिले के सरकारी अस्पतालों व कार्यालयों में अधिकारियों के नियमित निरीक्षणों का असर दिखाई देने लगा है। खासकर जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल में कलेक्टर के कई दौरों के बाद व्यवस्थाओं में सुधार नजर आने लगा है। यहां पहले एक्स-रे रिपोर्ट लेने में दो घंटे का समय लग जाता था। अब ऐसा नहीं है। नई एक्स-रे मशीन लगाने से यह समय बहुत कम हो गया। इसी तरह सफाई व्यवस्था सुधर गई है। बुजुर्गों के लिए ओपीडी पर्ची का एक नया काउंटर बना दिया गया है।

जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल में अब मरीजों के एक्स रे रिपोर्ट लेने में समय पहले की तुलना में कम लगने लगा है। कारण यह है कि एक्स रे के प्रिंट के लिए नई सीआर (कम्प्यूटराईज्ड रिपोर्ट) मशीन अस्पताल प्रशासन ने खरीद कर चालू कर दी है। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल एवं तत्कालीन एडीएम चंदन दुबे ने इस संबंध में अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए थे। अस्पताल में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए पीएमओ डॉ. कमलेश झाझड़िया द्वारा हॉस्पिटल क्वालिटी टीम (एसक्यूटी) बनाई गई। जिसमें वार्डवार अलग-अलग चिकित्सकों को प्रभारी बनाकर सफाई कर्मचारियों व कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई। यह टीम साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं की कमियों का निरीक्षण कर उसे दूर करने का कार्य करती है। अस्पताल में कौनसा चिकित्सक कहां बैठता है, उनका ड्यूटी समय क्या है?, इसकी जानकारी भी चस्पा की गई है, साथ ही राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी फ्लैक्स लगाए गए हैं। अस्पताल के आपातकालीन विभाग का मेंटनेस, मरम्मत व रंग-रोगन का कार्य भी करवाया जा रहा है। वहीं पार्किंग के लिए भी व्यवस्था का कार्य जारी है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से व्यवस्था
पीएमओ डॉ. झाझड़िया ने बताया कि अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से पर्ची काउंटर व दवा वितरण केंद्र (डीडीसी) भी बनाया गया है। ताकि वरिष्ठ नागरिकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। अन्यथा मरीजों की संख्या अधिक होने पर उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता था।

दवा वितरण खिड़की भी नई खोल दी : पीएमओ
बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. कमलेश झाझड़िया का कहना है कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं पर कार्य किया जा रहा है। नई एक्स रे सीआर मशीन 2 दिन पहले चालू की गई है, जिससे एक्स रे रिपोर्ट लेने में पहले की तुलना में कम समय लगता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी अलग से पर्ची काउंटर व डीडीसी की व्यवस्था की गई है।

एएनएम अनुपस्थित मिलीं, कारण बताओ नोटिस जारी

बुडाना में निरीक्षण करतीं झुंझुनूं एसडीएम कविता।

झुंझुनूं एसडीएम कविता गोदारा ने बुधवार को बुडाना ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राउमावि, आंगनबाड़ी केंद्र और राजकीय बालिका उप्रावि में मिड डे मील का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएचसी में एएनएम अनिता के बिना सूचना के अनुपस्थित मिली। जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं राउमावि में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। जबकि राजकीय बालिका उप्रावि में मिड डे मील में साफ-सफाई में सुधार के निर्देश दिए गए। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता-सहायिका को विभागीय यूनिफॉर्म में आने के निर्देश दिए गए।

सूरजगढ़ एसडीएम ने दिए नामांकन बढ़ाने के निर्देश

काजड़ा में निरीक्षण करते सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी।

सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल ने बुधवार को काजड़ा में विभिन्न राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने सेठ खूबचंद बैजनाथ काजड़िया राउमावि के निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए जाने पर सराहना की। हालांकि मिड डे मील में उन्होंने सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। वहीं राउमावि के निरीक्षण में उन्होंने विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही शौचालयों की नियमित सफाई की भी बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here