मुख्यमंत्री ने की झुंझुनूं जिले के बहादुर कैशियर की हौसला अफजाई, अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम पूछी

0
4
जयपुर के अस्पताल में भर्ती कैशियर का हौसला बढ़ाते सीएम भजनलाल।

खिरोड़। हाल ही में सप्ताह भर पूर्व जयपुर के झोटवाड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट की वारदात के दौरान डकैतों से भिड़ जाने वाले खिरोड़ निवासी बैंक कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत की हौसला अफजाई करने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अस्पताल पहुंचे। डकैतों की गोली लगने से घायल हुए नरेंद्रसिंह जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर नरेंद्र सिंह शेखावत की हौसला अफजाई की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। बता दें कि नरेंद्रसिंह का परिवार कई वर्षों से जयपुर में ही रह रहा है।

बैंक कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत ने लूट की वारदात को नाकाम कर दिया था। घटना के समय आरोपियों ने तीन गोलियां चलाई थी। जिससे नरेंद्र सिंह घायल हो गए थे। घायल नरेंद्र सिंह को जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जिनको मंगलवार को स्वस्थ होने के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है। इससे पूर्व मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झोटवाड़ा के बैंक कैशियर नरेन्द्र सिंह शेखावत और उनके परिजनों के साथ मणिपाल अस्पताल में मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी एवं चिकित्सकों से उनकी सेहत के संबंध में जानकारी ली।

इस दौरान मुख्यमंत्री का लोगों ने अभिवादन भी किया। गौरतलब है कि हाल ही में कैशियर नरेन्द्र सिंह ने झोटवाड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात को नाकाम किया था। तीन गोलियों लगने के बावजूद उन्होंने बहादुरी से अपराधियों से लोहा लिया। अस्पताल में कई दिन लगातार मौत से जूझते हुए अंत में नरेन्द्र सिंह शेखावत जिन्दगी की जंग जीत चुके है। इधर खिरोड़ ग्राम पंचायत के सरपंच महावीर प्रसाद भामू सहित खिरोड़ कस्बे में नरेंद्र सिंह शेखावत के परिवार से जुड़े लोगों एवं विभिन्न ग्रामीणों ने नरेंद्र सिंह शेखावत के स्वस्थ होने पर ईश्वर का आभार व्यक्त करते हुए नरेंद्र सिंह शेखावत को जिंदगी की जंग जीतने पर बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here