बार एसोसिएशन से सदस्यता खत्म करने से नाराज वकील ने बार अध्यक्ष से मारपीट की, शांतिभंग में गिरफ्तार

0
8
एडवोकेट शिवकुमार जेवरिया और पुलिस।

झुंझुनूं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह के साथ शुक्रवार को एक वकील ने मारपीट की। जिसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले वकील को शांतिभंग की नई धरा बीएनएसएस 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक जिला कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले वकील शिवकुमार जेवरिया को लेकर वकीलों द्वारा लगातार बार एसोसिएशन को शिकायतें की जा रही थी। जिसके बाद कुछ दिन पहले बार एसोसिएशन झुंझुनूं की कार्यकारिणी की बैठक में शिवकुमार जेवरिया की सदस्यता को समाप्त कर दिया गया था। बार अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह के अनुसार अपनी सदस्यता से नाराज शिवकुमार जेवरिया शुक्रवार को उनके चैम्बर में आया और सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर आक्रोशित लहजे में बातचीज करने लगा। इस दौरान दीपेंद्र सिंह ने शिवकुमार को बताया कि उन्होंने अकेले ने यह निर्णय नहीं लिया है। यह निर्णय बार एसोसिएशन की पूरी कार्यकारिणी का है। इतना कहकर दीपेंद्र सिंह अपनी सीट से उठकर जाने लगे।

दीपेंद्र सिंह का आरोप है कि पीछे से शिवकुमार जेवरिया ने मारपीट की। मौके पर वकील इकट्ठा हो गए। घटना पर पहुंचे शहर कोतवाल ने शिव कुमार जेवरिया को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि शिवकुमार जेवरिया भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं उनकी पत्नी गांव की सरपंच भी रह चुकी है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यकारिणी की जल्द बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें शिव कुमार जेवरिया से कोर्ट कैंपस से चैंबर वापिस लेने, उन्हें झुंझुनूं कोर्ट में प्रेक्टिस ना करने देने तथा बार कौंसिल को उनके इस व्यवहार की जानकारी देने व अग्रिम कार्रवाई के लिए निवेदन करने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हुई घटना के बाद सभी वकीलों में आक्रोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here