सिंघाना थाना इलाके के सिमनी गांव के पास देर शाम को एक ट्राेले ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार काे कुचलते हुए बिजली के पाेल काे टक्कर मार दी। इससे ट्राेले में आग लग गई। आग के कारण ट्रोले के नीचे दबा बाइक सवार युवक जिंदा जल गया। शव की पहचान नहीं हाे पाई। डीएसपी गोपालसिंह ढाका ने बताया कि यह हादसा सिमनी गांव के बोरा वाले कुएं के पास हुआ। ट्रोला सिंघाना से बुहाना की तरफ जा रहा था। सामने से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रोला चालक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे बाइक सवार को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से टकरा गया। इस दौरान ट्रोला बाइक व बाइक सवार युवक को करीब 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। बिजली पोल से टकराने के बाद ट्रोले में आग लग गई। आग से ट्रोले के नीचे दबा युवक ट्राेले के साथ ही जिंदा जल गया। इस दौरा ट्राेला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जले हुए शव को सिंघाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
धमाके की आवाज सुन ग्रामीण आए तब तक आग में घिर चुका था ट्रोला

तेज धमाके की अावाज सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक ट्राेले में लगी आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस व फायर स्टेशन को दी गई। खेतड़ी, चिड़ावा, सूरजगढ़ से दमकल की गाड़ियों पर मौके पर बुलाया गया, लेकिन आग तेजी से फैल रही थी। इस दौरान आसपास के मौजूद ग्रामीणों ने टैंकरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। कुछ देर बाद दमकल की गाड़ियों के पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्राेले को दूसरी तरफ कर बाइक सवार युवक के शव को बाहर निकाला। शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि ट्राेले में आग लगने से जिंदा जले व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। पुलिस की ओर से शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं। ट्राेले में सवार व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
300 लोगों की भीड़ देखती रही, लेकिन बचा नहीं पाई

घटनास्थल पर तीन सौ से अधिक लोग पहुंच चुके थे। आग बुझाने के पूरे प्रयास किए, लेकिन ट्रोले के नीचे फंसे युवक को जलने से बचा नहीं पाए। ग्रामीणों का कहना था कि आसपास में दमकल नहीं होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसलिए टेंकरों से आग बुझाने की कोशिश करते रहे। जब तक दमकल पहुंची तब तक युवक जिंदा जल गया था।