बदराना जोहड़ भूमि की तारबंदी हटवाने के लिए पालिका ने ट्रस्ट को भेजा नोटिस

0
1
नवलगढ़ नगरपालिका ईओ को ज्ञापन देते कस्बेवासी।

नवलगढ़। बदराणा जोहड़ भूमि के चारों तरफ कंटीले तारों से तारबंदी व तारबंदी के बाहर की तरफ चारों ओर जेसीबी द्वारा गहरी खाई खुदवाई हुई है। इसी को लेकर पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनियां के नेतृत्व में सोमवार को नगरपालिका ईओ को बदराणा भूमि पर की गई तारबंदी हटवाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में खसरा नंबर 271 से 275 तक बदराणा जोहड़ भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध तारबंदी किया जाना बताया गया है। साथ ही यह भी लिखा है कि भूमि मास्टर प्लान 2031 के अनुसार खुला क्षेत्र, बाग व खेल मैदान के रूप में आरक्षित है। ज्ञापन में तारबंदी हटवाने व खाई को मिट्टी से भरवाने की मांग की है।

नगरपालिका द्वारा शीघ्र कार्यवाही नहीं करने की स्थिति में नगरपालिका कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष जयप्रकाश शर्मा उर्फ जयंती बील, अनंगपाल राड़, जयप्रकाश झाझड़िया, रतनलाल कुमावत, रोहिताश कुमावत, जुबैर खोखर, अनिल सैनी, विजय कुमार सैनी, रोहित सैनी, विजेश सैनी, कामरान खान, शहजाद जिंदरान, केशरदेव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

नगरपालिका ने ट्रस्ट सचिव को भेजा नोटिस, डीएलबी से मांगा दिशा निर्देश
बदराणा जोहड़ भूमि पर की गई तारबंदी के विरोध में सोमवार को क्षेत्र के लोगों द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद नगरपालिका ईओ अनिल कुमार ने बद्रीदास चौधरी (गोयनका) चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव को नोटिस भेजकर 7 दिवस में सक्षम दस्तावेजों सहित जवाब मांगा है। साथ ही ट्रस्ट द्वारा उचित दस्तावेजों सहित समय पर जवाब नहीं मिलने की स्थिति में तारबंदी हटाने की चेतावनी दी गई है।

नगरपालिका कार्यालय की ओर से सोमवार को ही निदेशक एवं विशिष्ट सचिव स्वायत शासन विभाग राजस्थान जयपुर को भी पत्र भेजकर मार्गदर्शन मांगा गया है। नगरपालिका द्वारा ट्रस्ट को भेजे नोटिस व स्वायत्त शासन विभाग को लिखे गए पत्र में भी तारबंदी से घिरी बदराणा जोहड़ भूमि को राज्य सरकार की मास्टर प्लान 2031 के अनुसार खुला क्षेत्र, बाग व खेल मैदान के रूप में आरक्षित बताया गया है तथा भूमि पर तारबंदी कर गेहूं व सरसों की फसल बुआई कर रखी है यह भी लिखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here