बदमाशों की चुनौती-तेरी बर्बादी निश्चित है.. मैं हर मंगलवार और शनिवार को तेरे पास आता हूं पकड़ सके तो पकड़ लेना

0
13
पिलानी के बाजार में चश्पा किया गया धमकी भरा पर्चा।

पिलानी। कस्बे के एक व्यापारी को धमकी भरा चैलेंज मिला है। व्यापारी की कामधेनु रेडीमेड के नाम से पिलानी के मैन बाजार में दुकान है। व्यापारी पंकज मित्तल ने बताया कि हाथ से लिखे पर्चे श्याम मन्दिर के पास चिपकाए हुए मिले हैं। इनमें लिखा है कि तेरी बर्बादी निश्चित है.. मैं हर मंगलवार और शनिवार को तेरे पास आता हूं, पकड़ सके तो पकड़ लेना। कुछ रोज पहले भी अज्ञात व्यक्ति ने इनकी जल्द मौत हो जाने के पर्चे चिपकाए थे। आज फिर हस्त लिखित पेपर चिपका कर खुला चैलेंज दिया है। पिलानी में इन दिनों बढ़ते क्राइम ने सबको चौंका दिया है। शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात यह शहर अब क्राइम नगरी में बदलता नजर आ रहा है। पुलिस प्रशासन शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के मामले में फैल नजर आया है।

मित्तल ने बताया कि शनिवार सुबह वह घर से जा रहा था ताे कुछ दूरी पर यह पर्चा चस्पा था। जिसमें बर्बादी निश्चित बताई गई है। उसने इसकी सूचना पुलिस काे दी। सूचना पर पुलिस ने माैका मुअायना किया।

चार दिन पहले भी कस्बे में चिपकाए थे धमकी पर्चे
पिछले चार दिन पहले किसी व्यक्ति ने कस्बे के मुख्य बाजार, राजपुरा रोड, श्याम मंदिर रोड समेत मित्तल की दुकान पर धमकी भरे पर्चे चिपकाए थे। जिसमें पंकज मित्तल व उसके परिजनाें काे धमकी दी गई थी। धमकी भरे पर्चंे चस्पा हाेने से मित्तल परिवार सहमा हुअा है। पंकज मित्तल का कहना है कि काेई उन्हें परेशान कर रहा है।

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी कैमरे
पुलिस इस मामले में सीसी टीवी कैमरे खंगाल रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। जिन क्षेत्राें में पर्चे चस्पा किए गए हैं। उन रास्ताें पर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे। पर्चे चिपकाने वाला व्यक्ति उसी जगह ये पर्चे चिपकाने का काम कर रहा है जहां सीसी टीवी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here