बड़ागांव में हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप पकड़ी, 80 क्विंटल लकड़ी जब्त, चालक गिरफ्तार

0
7
हरी लकड़ियों से भरी पिकअप के साथ पुलिस व वन विभाग की टीम।

झुंझुनूं । वन विभाग की टीम ने मंगलवार को डीएफओ बीएल नेहरा के नेतृत्व में बड़ागांव के काॅलेज बस स्टैंड के निकट कार्रवाई करते हुए हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप पकड़ी। ये लकड़ियां हरियाणा ले जाई जा रही थी। दोनों पिकअप में करीब 80 क्विंटल लकड़ी भरी हुई थी। वन विभाग के विजय सिंह फगेड़िया ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम ने बड़ागांव में नाकाबंदी की।

इस दौरान बड़ागांव व सीथल के बीच हरी लकड़ियों से भरी पिकअप को रुकवाया। सुरजनपुरा निवासी संजू धींवा व भोड़की के नवीन जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया। पिकअप चालक धमोरा निवासी वीरेन्द्र सिंह राजपूत व कारी निवासी नितेश कुमार जाट को गिरफ्तार कर वन विभाग अधिनियम में मामला दर्ज किया। फगेड़िया ने बताया कि गोवला, सोलाना, धमोरा, रघू्नाथपुरा समेत कई गांवों में बड़ी मात्रा में हरी लकड़ियों से तस्करी की जा रही है। कार्रवाई के दौरान वनपाल शाहरुख खान, रतन सिंह, रणजीत सिंह, मनोज मीणा, सत्यवीर पूनिया, सत्यवीर यादव, महेंद्र सिंह, महेंद्र लांबा,अरुण सैनी, सुमेर सिंह, महीपाल रणवा, राजकुमार व भोमाराम सैनी मौजूद थे।

छह साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
थाना पुलिस ने मारपीट कर टेम्पो छीनकर ले जाने के मामले में छह साल से फरार चल रहे आरोपी को अजमेर के पुष्कर से गिरफ्तार किया है। गांव चारणवास तन बगड़ निवासी आरोपी पवन नायक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here