प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत आधी रात को पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर, तैयारियों का लिया जायजा

0
3
झुंझुनूं में आधी रात को सभा स्थल का जायजा लेते मंत्री अविनाश गहलोत।

झुंझुनूं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत गुरुवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां मुख्यमंत्री के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का पेंशनर्स के बैंक खातों में सीधा हस्तान्तरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर केशव उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के खेल मैदान में होगा। जहां पिछले तीन दिन से तैयारियां जोरों पर हैं। मंत्री अविनाश गहलोत खुद इन तैयारियों की देखरेख में जुटे हुए हैं। इसके लिए वे पिछले दो दिन से झुंझुनूं में ही डेरा डाले हुए हैं। बुधवार की रात को वे अचानक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और सीएम की सभा के लिए बनाए गए मंच और आमजन के लिए बैठने के लिए बनाए गए पांडाल की तैयारियों का जायजा लिया। यहां उन्होंने काम कर रहे कामगारों, कर्मचारियों व अधिकारियों से संवाद किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री गहलोत ने कहा कि सभा में आने वाले लाभार्थियों एवं आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। गाैरतलब है कि पिछले दो दिन से बारिश का मौसम बना हुआ है। इसलिए पांडाल को बरसात रहित बनाया गया है। ताकि सभा के दौरान कोई अव्यवस्था नहीं हो।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज आएंगे झुंझुनूं, लाभार्थी समारोह में करेंगे शिरकत

सीएम की सभा के लिए बनाए गए मंच को देखते मंत्री गहलोत

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 27 जून को एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं आएंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.10 बजे हैलिकॉप्टर द्वारा जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर 11.50 बजे झुंझुनूं हवाई पट्टी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेषाधिकारी योगेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक केशव आदर्श विधा मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को अभिवृद्वित राशि की डीबीटी कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1.05 बजे झुंझुनूं हवाई पट्टी से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री की सभा को लेकर झुंझुनूं विधानसभा की बैठक संपन्न

झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र की बैठक में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता।

गुरुवार को इंदिरा नगर स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में होने वाली मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा की पेंशन लाभार्थी सभा की तैयारियों को लेकर बगड़ रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी की अध्यक्षता में हुई। झुंझुनूं विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं जयपुर संभाग संगठन सह प्रभारी ओमप्रकाश भडाना ने ली। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश भडाना ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में सामूहिक निर्णय लेने चाहिए। जिससे लक्ष्य की प्राप्ति का मार्ग सुगम होता है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता विधानसभा के उप चुनाव को लेकर अपनी कमर कस लें। सभी कार्यकर्ता नकारात्मकता से दूर रहें। सकारात्मक सोच से वातावरण अच्छा होता है। कांग्रेस ने देश के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया है। झुंझुनूं विधानसभा के विकास के लिए भाजपा की जीत आवश्यक है। भडाना ने मुख्यमंत्री की सभा के लिए कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारियाँ सौंपी। इनके अलावा अतिथि के रूप में राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनियां, प्रदेश विस्तारक योजना के राजेश गुर्जर, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी ने विधानसभा के कार्यकर्ताओं से वार्ता कर मुख्यमंत्री की सभा की तैयारियां सुनिश्चित की। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा ज़िलाध्यक्ष जयदीपसिंह गुर्जर, अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िलाध्यक्ष शौकत अली चौहान, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश जीनगर, मुरारी सैनी, पार्षद विजय सैनी, झुंझुनूं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भादरमल स्वामी, कुलोद मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह कालीपहाड़ी, सोशल मीडिया जिला संयोजक चंद्रप्रकाश शुक्ला, अर्जुन महला, राकेश सहल, सुरेंद्र छावसरी, संपत सिह, नगर महामंत्री विजय शंकर जोशी, विजेंद्र हटवाल, मनोज कुंडलवाल, रवि लांबा, नगर उपाध्यक्ष ललित जोशी, ताराचंद सैनी, जगदीश गोस्वामी, रामनिवास सैनी, विकास पुरोहित, अरुणा सिहाग, सुधा पंवार, मंजू चौहान, सावित्री सैनी, ममता शर्मा, गायत्री पुजारी, देविका सैन, विनोद कंवर, अनिता सैनी, लीलाधर पुरोहित, रवींद्रसिंह तोलियासर, विजेंद्र सिह इंडाली, विनोद चौहान, एडवोकेट हनुमानसिंह महला, ख्यालीराम कुमावत, अविनाश पुरोहित, खलील सिलावट, हरिकिशन शुक्ला, अनिल जोशी, प्रकाश बलौदा, ओमप्रकाश, श्रवण सैनी, एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में भाकपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here