पूर्व सैनिकों ने दिया एकजुटता पर जोर, साथियों का किया सम्मान

0
1
गुढ़ागौड़जी में हुए पूर्व सैनिकों को स्नेहमिलन में मौजूद अतिथि व सम्मानित पूर्व सैनिक।

गुढ़ागौड़जी । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से रविवार को यहां नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी कर्नल विद्याधर खेदड़ थे। विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास डूडी, गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष राजवीर चनाना , सीकर अध्यक्ष मामराज भूरिया, रामेश्वर रणवा, कैप्टन अमरचंद ,कैप्टन खेमचंद खेदड़ थे। ब्लॉक अध्यक्ष सिताराम धींवा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में शहीदों को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में सैनिको ने अपनी समस्याओं पर मंथन किया। प्रदेशाध्यक्ष राजवीर चनाना ने समाज में मृत्युभोज व दहेज को बंद कर बच्चों की शिक्षा पर जोर देने की बात कही । जिलाध्यक्ष डूडी ने सैनिकों को एकजुट रहकर आगे बढ़ने की बात कही। कैप्टन रामस्वरूप ढाका ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में सूबेदार कन्हैया लाल, बैंक अधिकारी सुनील कुमार, कैप्टन दिलसुख, सुबेदार जयसिंह बराला, देवकरण उपाध्यक्ष कैलास चंद्र, कैप्टेन उम्मेद मूंड, कैप्टन रामस्वरूप, कैप्टेन रामावतार, सूबेदार मेजर ओमप्रकाश, सुनिल गढ़वाल, नेमीचन्द कुलहरी , सूबेदार सुमेर गढ़वाल, मेवाराम , हवलदार सुरेन्द्र धीवा, सूबेदार ओमप्रकाश महला आदि मौजूद रहे।

राजपूत सभा की ओर से हुआ स्नेह मिलन, विधायक विक्रमसिंह जाखल का किया सम्मान

झाझड़ में हुए स्नेहमिलन में मौजूद समाज के प्रबुद्धजन।

नवलगढ़। झाझड़ गांव के जमवाय माता मंदिर में रविवार को राजपूत सभा की ओर से स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि राजपूत सभा के जिलाध्यक्ष पंकजसिंह थे। अध्यक्षता राजपूत सभा नवलगढ़ के अध्यक्ष मदनसिंह बारवा ने की। रतनसिंह बुहाना, बगड़ पूर्व चेयरमैन विक्रमसिंह, बगड़ चेयरमैन गोविंदसिंह, राघवेंद्रसिंह डूंडलोद, कर्नल शोकत खां, मदनसिंह भोजनगर, किशोरसिंह मास्टर, मदनसिंह झाझड़, एडवोकेट कल्याणसिंह, मदनसिंह, रतनसिंह मास्टर विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर विशेष अतिथि विधायक विक्रमसिंह जाखल का अभिनंदन किया गया।

झाझड़ में हुए स्नेहमिलन में मंचस्थ अतिथि।

विधायक जाखल ने कहा कि सर्वसमाज ने मिलकर आशीर्वाद दिया है, यह चुनाव महाभारत के युद्ध से कम नहीं था। उन्होंने कहा कि वे समाज का सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे। सर्वसमाज को साथ लेकर चलेंगे। समाज के लोगों की जिम्मेदारी बढ़ गई है, अब सबको सर्व समाज की बात करनी चाहिए। गांवों में भामाशाहों को सम्मान मिलना चाहिए। वक्ताओं ने शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। इस दौरान क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह की जन्म शताब्दी यात्रा के बारे में चर्चा हुई। सुखदेवसिंह गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि दी गई। इंजी महावीरसिंह शेखावत व मनोहरसिंह झाझड़ ने संचालन किया। इस मौके पर कुबेरसिंह शेखावत, किशोरसिंह, गिरवरसिंह, मनोहरसिंह जाखल, सोनूसिंह भैरूवास, पंकजसिंह, मदनसिंह भोजनगर, राजेंद्रसिंह कर्णावत, विक्रमसिंह मझाऊ, अजयसिंह,महेंद्रसिंह, रणधीरसिंह, भरतसिंह भैरूवास, रामसिंह भैरूवास, महावीरसिंह, अर्जुनसिंह, प्रहलादसिंह, सरपंच जगमोहनसिंह, शोभसिंह, गोविंदसिंह, दलीपसिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here