पिलानी में दुकान पर फायरिंग मामले में पुलिस ने सूरज उर्फ घुंडी की हिस्ट्रीशीट खोली

0
4
सूरज उर्फ घुंडी

पिलानी (लोकेन्द्र सिंह शेखावत लक्की).
एक सप्ताह पहले कस्बे के गढ़ स्कूल के पास उत्तर सुपर मार्केट में फायरिंग के मामले में पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। लेकिन सफलता एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी हाथ नहीं लगी है। वहीं हरियाणा, चूरू और जयपुर के बाद एक टीम अब श्रीगंगानगर गई है। जहां पर आरोपियों के छुपे होने या फिर आरोपियों से जुड़े दोस्तों के होने की जानकारी पुलिस को मिली बताई। इधर, पुलिस ने अब कस्बे के बदमाश सूरज उर्फ घुंडी की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। सीआई नारायण सिंह ने बताया कि सूरज उर्फ घुंडी पर गत दिनों हुई फायरिंग का मामला दर्ज होने के साथ ही 10 मामले दर्ज हो चुके है। एसपी देवेंद्र विश्नोई ने घुंडी की हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिए है। आपको बता दें कि घुंडी पर पहला मामला 8 जून 2016 में हत्या के प्रयास का मामला पिलानी थाने में दर्ज हुआ था। जिसके बाद 2017 में पिलानी व मंड्रेला थाने में तीन, 2018 में पिलानी, कोतवाली व सिंघाना थाने में तीन, 2021 में पिलानी थाने में एक तथा 2023 में पिलानी थाने में दो मामले दर्ज हो चुके है। इसमें से आधे मामले आर्म्स एक्ट में दर्ज है।

मुकुल और अंकित पर भी दर्ज हैं मामले

मुकुल
अंकित

फायरिंग के मामले में आरोपी कस्बे के वार्ड नं. 19 नायकों का मोहल्ला निवासी मुकुल उर्फ हनी पुत्र सुभाषचंद्र नायक के खिलाफ भी फायरिंग से पहले के दो मामले दर्ज हैं। दोनों ही आर्म्स एक्ट के हैं। इनमें एक मामला 15 मार्च 2023 को चिड़ावा थाने में तथा 31 अगस्त 2022 को सीकर जिले के रानोली में दर्ज है। वहीं दूसरे आरोपी अंकित उर्फ टोनी पुत्र अनिल जांगिड़ निवासी श्यामपुरा मैनाना ​थाना सिंघाना पर भी फायरिंग से पहले का एक मामला एससी एसटी एक्ट का पिलानी में दर्ज है। जो उसके खिलाफ 08 जून 2023 को हुआ था। इस मामले की चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है।

इनका कहना है….
एसपी देवेंद्र विश्नोई के निर्देश पर कस्बे के बदमाश सूरज उर्फ घुंडी नायक की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। तीनों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। तीनों आरोपियों को लेकर किसी के पास कोई भी जानकारी है। तो वो पुलिस को जरूर सूचित करें। बताने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
— नारायण सिंह, सीआई, पिलानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here