पिलानी नगरपालिका का पास नहीं हो सका बजट, पक्ष-विपक्ष के सभी पार्षदों ने कर दिया वॉकआउट

0
12
मंडावा पालिका की बैठक में चर्चा करते अध्यक्ष व ईओ।

पिलानी । कस्बे की पिलानी नगर पालिका की बजट बैठक काफी हंगामेदार रही। हंगामें व पार्षदों के वॉकआउट करने से बजट पास नहीं हो सका। ईओ ने बजट पेश करने को लेकर वोटिंग की बात कही तो सत्ता पक्ष व विपक्ष के सभी पार्षद बाहर चले गए। ऐसे में बजट पेश ही नहीं किया जा सका। बैठक में हंगामें का मुख्य कारण गत वर्ष के बजट का ब्यौरा देने व कस्बे में सफाई व्यवस्था पर हुए खर्च का ब्यौरा मांगने पर पेश नहीं करने के कारण हुआ।

पालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में जैसे ही ईओ प्रमोद जांगिड़ ने बजट प्रस्ताव पढ़ना शुरू किया तो सभी पार्षदों ने बजट रखने से पूर्व गत वर्ष के बजट में करवाए गए कार्यों का ब्यौरा मांगा।पिछले वर्ष सफाई पर खर्च को लेकर चेयरमैन से जवाब मांगा। पार्षदों का कहना था कि पालिका में 35 वार्ड हैं जिनमें से एक भी वार्ड में सफाई कार्य नहीं हो रहा है और ठेकेदारो को पेमेंट बराबर हो रहा है। सफाई और पालिका में वाहनों पर खर्च तेल को लेकर हंगामा होने के बाद पार्षद खड़े होकर जाने लगे। जिसके बाद पालिका ईओ ने सभी पार्षदों से बजट पेश करने के लिए वोटिंग की बात कही जिस पर उपस्थित सभी पार्षदों ने बजट पेश नहीं करने का समर्थन किया और बैठक से उठ कर सदन से बाहर चले गए। जिसके कारण सदन में बजट पेश नहीं किया जा सका।

पांच मिनट में मंडावा पालिका की बजट सभा संपन्न, करोड़ों का बजट पारित
मंडावा। नगरपालिका के बजट अनुमान 2024-25 एवं संशोधित बजट अनुमान 2023-24 को लेकर पालिका की बजट साधारण सभा अध्यक्ष नरेश सोनी की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन के सभागार में हुई। बजट सभा दस ही मिनट में ही संपन्न हो गई और 31 करोड़ 65 लाख का बजट भी पारित हो गया। सभा में 25 पार्षदों में से पांच पार्षद उपस्थित नहीं थे। प्रारंभ में सभी सदस्यों को बजट की अनुमान प्रति उपलब्ध करवाते हुए ईओ सीताराम कुमावत ने सदन में प्रस्तावित अनुमान का वाचन किया।

बजट अनुमान 2024-25 में 5 करोड़ 34 लाख रूपए की राजस्व प्राप्तियां एवं 8 करोड़ 73 लाख रूपए की पूंजीगत प्राप्तियां तथा 7 करोड़ 31 लाख रूपए के राजस्व व्यय एवं 12 करोड़ 97 लाख रूपए के पूंजीगत व्यय का अनुमान प्रस्तावित रखा गया। सदन द्वारा नगर पालिका मंडल मंडावा का 31 करोड़ 65 लाख रूपए का बजट अनुमान 2024-25 सर्वसम्मति से पारित किया गया। बजट अनुमान 2024-25 में बाग बगीचों के लिए 50 लाख, उद्यान के लिए 50 लाख, कार्यालय भवन के लिए 1 करोड़, सड़कों के लिए 5 करोड़, नालियों के लिए 4 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष नरेश कुमार सोनी, उपाध्यक्ष मोहम्मद नवाब खत्री, वार्ड सदस्य राजकुमार सैनी, श्मशाद बानो, संदीप परिहार, शशिकांत सैनी, सपना शर्मा, जमील भाटी, कविता कंवर, केशरदेव, नाजमीन, मुबारिक, मोहम्मद इब्राहिम रंगरेज, मदनलाल रैगर, जीनत बानो, मोहम्मद सत्तार, नैना सोनी, सज्जनलाल मिश्रा, हरिराम, शाहरूख लीलगर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here