पिचानवां की आरबीएम गैंग के गूर्गा 70 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार

0
7
कारतूस के साथ गिरफ्तार आरोपी

झुंझुनूं। पिचानवां गांव के बदमाशों की आरबीएम गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गई है। अब धनूरी इलाके में गैंग को पनपाने और दहशत पैदा करने की बात सामने आई है। दरअसल धनूरी पुलिस ने हनुतपुरा गांव में इसी गांव के रहने वाले 33 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 70 जिंदा कारतूस मिले है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आरबीएम गैंग का सदस्य है और इलाके में गैंग को पनपाने और दहशत पैदा करने के लिए उसके पास कारतूस थे। पुलिस ने कारतूस कहां से आए और गैंग के अन्य सदस्य भी इलाके में है।

इस बात को लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि आचार संहिता को लेकर अवैध हथियारों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सुरेंद्र उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया गया है। अभी सुरेंद्र उर्फ शेरा का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि आरबीएम गैंग के दोस्तों पिचासनवां निवासी राकेश झाझड़िया, भैरू खाती तथा लाखू निवासी मिंटू यादव की है। सूत्रों की मानें तो तीनों, पिछले एक—दो महीने से जमानत पर बाहर है। ऐसे में अब आरबीएम गैंग के सदस्य के भारी मात्रा में हथियार के साथ पकड़े जाने के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। साथ ही कड़ी से कड़ी जोड़कर कारतूस उपलब्ध करवाने वाले और जिन अन्य लोगों को कारतूस सप्लाई किए जाने थे। उनकी जांच में जुट गई है। मामले की जांच बगड़ एसएचओ को सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here