नवलगढ़। कस्बे के पार्षदों ने नवलगढ़ नगरपालिका को नाथी का बाड़ा करार दिया है। पार्षदों का कहना था कि नवलगढ़ पालिका प्रशासन ने प्रदेश में सर्वाधिक पट्टे निरस्त कर एक रिकार्ड बना डाला है। बेवजह पट्टे निरस्त कर पालिका को नाथी का बाड़ा बना रखा है। जिसका बनाना, उसका बना दिया और जिसका निरस्त करना उसका निरस्त कर दिया जाता है। पार्षदों ने यह मुद्दा पालिका की साधारण सभा में मुखरता से उठाया।
पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड की साधारण सभा की बैठक में तीखी नोंक झोंक के बीच 18 मिनट में 114 करोड़ 2 लाख 18 हजार रुपए का बजट पारित हुआ। इस बार सीवरेज का बजट 20 करोड़ कम होने के कारण कुल बजट पिछली बार से 5.98 करोड़ घट गया। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री ने की। पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया व एईएन सरोज भाटिया, एफओ कंवरपालसिंह भी मंचस्थ रहे। दोपहर 1 बजकर 2 मिनट पर ईओ अनिल कुमार ने पिछले वित्तीय वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पढऩा शुरू करते ही पार्षद हितेश थोरी ने टोका और कहा कि बोर्ड बैठक में बजट पारित करने का कोई औचित्य नहीं है। क्योंकि पालिका में सालाना बजट के अलावा बिना वित्तीय स्वीकृति के काम करवाए जाते हैं।
हितेश थोरी ने नगरपालिका प्रशासन पर भूमि पट्टों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान सर्वाधिक पट्टे रद्द करके नवलगढ़ नगरपालिका को नाथी का बाड़ा बना दिया। पार्षद विष्णु कुमावत ने कहा कि चेयरमैन ने एक-एक लाख रुपए के काम देकर अपने चहेते ठेकेदारों को कई करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया। साथ ही चेयरमैन पर सीवरेज परियोजना में भी बिना टेक्नीकल ऑफिसर अपने चहेतों के माध्यम से करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया।
पार्षद लोकेश जांगिड़ ने कहा कि बजट में हर साल विधायक व सांसद निधि का प्रावधान रखा जाता है। लेकिन सांसद ने आज तक नगरपालिका में कोई राशि स्वीकृत नहीं की। इसके बाद ईओ अनिल कुमार ने 1 बजकर 8 मिनट से 1.19 बजे तक दुबारा बजट पढ़कर सुनाया। इसके बाद बजट पारित हुआ और 1.20 बजे बैठक समाप्त हो गई। बैठक में स्ट्रीट लाइटों व सीवरेज के विद्युत कनेक्शन कटने का भी मुद्दा छाया रहा। इस अवसर पर पार्षद खालिक लंगा, माजिद चौहान, शाहीन लंगा, मीरा चांगल, संतोष सैनी, सरोज देवी, ममता रोलन, प्रवीण जैन, रिछपाल सबलानिया, रिंकू जाजोरिया, इरफान जिंदरान, प्रदीप शर्मा, छीतरमल सैनी, आमिर खान, लक्ष्मीकांत डोकवाल, अदनान खत्री, आरिफ चौहान, विनोद घुघरवाल, तबसुम बानो, नईमा बानो, नगरपालिका एईएन सरोज भाटिया, एएफओ कंवरपालसिंह, स्टोर कीपर अनिल शर्मा, जेईएन नितेश, कैशियर रामरतन कटारिया, कपिल शर्मा, योगेंद्रसिंह आदि मौजूद रहे।
