पानी की समस्या देखने बुहाना पहुंची कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, लोग बोले-खरीदकर बुझा रहे हैं प्यास, पीएचईडी अधिकारी नहीं करते सुनवाई

0
7
बुहाना में पेयजल संकट को लेकर लाेगों से चर्चा करती कलेक्टर।

बुहाना। इन दिनों चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल हैं और इसी बीच ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए खुद झुंझुनूं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल मैदान में उतरी और उन्होंने पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। दरअसल, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल बुहाना, उदामांडी, घसेड़ा, खांदवा गांव में स्थानीय अधिकारियों के साथ राउंड पर रही। बुहाना के वार्ड 16 व 10 में जिला कलेक्टर ने आम लोगों से वन-टू-वन संवाद किया और पेयजल व बिजली संबंधी समस्याओं के बारे में जाना। कलेक्टर से ग्रामीणों ने पीने की पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की।

बुहाना के लोगों ने कहा कि उन्हें खरीद कर पानी पीना पड़ रहा हैं। जलदाय विभाग कोई सुनवाई नहीं करता हैं। वहीं बिजली कटौती की भी शिकायत की। कलेक्टर ने मौके पर ही समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले कलेक्टर घसेड़ा, खांदवा में भी पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच करने, टंकियों की नियमित सफाई करने एवं सप्लाई के लिए आवश्यकतानुसार टैंकर्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी छालिया, तहसीलदार धीरेंद्र यादव समेत जलदाय विभाग एवं बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

सरकारी ट्यूबवैल के खराब होने की शिकायत करने आए लोगों को बंद मिला खिरोड़ में जेईएन ऑफिस
खिरोड़। कैमरी ढाणी में पेयजल सप्लाई के लिए बनाई गई सरकारी ट्यूबवैल का जल स्तर काफी नीचे चले जाने से कई दिनों से ट्यूबवैल बंद पड़ी है। इस ट्यूबवैल की शिकायत करने आए कैमरी ढाणी के लोगों को खिरोड़ में जेईएन ऑफिस के ताला लटका मिला। ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग की सरकारी ट्यूबवैल को ठीक करवाए जाने को लेकर आखिर किसके पास जाएं। कैमरी ढाणी के ग्रामीण मोहनलाल धेथरवाल एवं सुरेश कटेवा के मुताबिक कैमरी ढाणी में जलदाय विभाग की सरकारी ट्यूबवैल खराब हुए काफी दिन हो गए। मगर अभी तक उसे ठीक नहीं करवाया गया है।

सरकारी ट्यूबवैल खराब होने से करीब 20 से 30 घरों में पेयजल सप्लाई प्रभावित हो रखी है। जिनको पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। इस ट्यूबवैल को ठीक करवाने के लिए शुक्रवार को कैमरी ढाणी के ग्रामीण खिरोड़ जेईएन ऑफिस में जलदाय विभाग के जेईएन के पास आए थे। मगर जेईएन ऑफिस के ताला लटका मिला। कैमरी ढाणी के ग्रामीण अब जलदाय विभाग के नवलगढ़ एवं झुंझुनूं में बैठने वाले उच्च अधिकारियों से मिलेंगे और खराब पड़ी ट्यूबवैल को ठीक करवाने के लिए शिकायत करेंगे। कैमरी ढाणी के लोगों ने बताया कि इस सरकारी ट्यूबवैल को ठीक करवाने से लोगों को पीने का पानी मिल सकता है। ढाणी के लोगों ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों से सरकारी ट्यूबवैल को ठीक करवाई जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here