झुंझुनूं। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने लोकसभा चुनावों के लिए होने वाले मतदान से ठीक तीन दिन पहले अपराधियों की धरपकड़ के लिए सोमवार पांच घंटे का सुबह—सुबह विशेष अभियान चलाया। इस अभियान को आॅपरेशन पराक्रम दिया गया। जिसकी मॉनेटरिंग खुद एसपी राजर्षि राज वर्मा ने की। इस अभियान को लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों की 69 टीमें बनाई गई। जिनमें 323 पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे।
सभी ने पांच घंटों में 414 स्थानों पर दबिश दी। जहां पर 242 ऐसे व्यक्तियों को चैक किया गया। जो हार्डकोर, सक्रिय हिस्ट्रीशीटर, हिस्ट्रीशीटरों की गैंग के सदस्य, पिछले पांच सालों में फायरिंग के चालानशुदा अपराधी, आबकारी, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट व अन्य प्रकरणों में वांछित, स्थायी वारंटी और 288 के उद्घोषित अपराधी थे। इनमें से 114 जनों पर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पाबंद अथवा गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा नौ वांछित वारंटियों को गिरफ्तार करने के अलावा पांच मामले अवैध शराब के दर्ज किए गए।
एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो। इसके लिए लगातार अभियान चलाकर बदमाश प्रवृत्ति के लोगों की धरपकड़ और पाबंद करने की कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे सभी लोगों पर मुखबिर के जरिए नजर भी रखी जा रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए भी स्पेशल टीमें लगाई गई है।

मंडावा पुलिस ने 25 को दस्तयाब कर 12 को किया गिरफ्तार
मंडावा थानाधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत सुबह से ही अभियान चला कर हार्डकोर अपराधी, हिस्ट्रीशीटर और चालानशुदा तथा सहयोगी सक्रिय अपराधी एवं पिछले 5 वर्षों में अवैध हथियार, आबकारी अधिनियम और आर्म्स अधिनियम में गिरफ्तार वारंटी, स्थाई वारंट घोषित, अपराधिक वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मंडावा पुलिस ने एक दिवसीय अभियान के तहत 25 लोगों को अलग-अलग तीन टीम में गठित कर दस्तयाब किया। पुलिस ने पूर्व के सम्पति संबंधी/आबकारी अधिनियम में चालानशुदा अपराधी मुनेश, प्रमोद, सुनिल, अनिल, पंकज, सोयल, महेन्द्र सिंह, अभिषेक उर्फ सीताराम, बीरबल, सीताराम, केशर सिंह व नितेश को धारा 151 सीआरपीसी में 12 लोगों को गिरफ्तार कर पाबंद किया।
