Friday, May 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी ने सिखाए तनाव मुक्त रहने के टिप्स

झुंझुनूं। झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के नवरंग कला मंडपम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधित कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का सीधा  प्रसारण दिखाया गया। जिसमें बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा में तनाव मुक्त रहने के टिप्स सीखे। विद्यार्थी जीवन में परीक्षा एक बड़ी चुनौती होती है। जिसके सभी डर, सवालों और समस्याओं का समाधान प्रधानमंत्री ने एक सच्चे गुरू, मार्गदर्शक तथा अभिभावक के रूप में सहजता से दिया। देश भर के बच्चों के कई सवालों के जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हर विद्यार्थी को तेजस्वी व तपस्वी मित्र चुनने चाहिए। परीक्षा के समय अध्यापकांे की बहुत बड़ी भूमिका होती है। विद्यार्थी व अध्यापक में भावनात्मक लगाव व जुड़ाव होना चाहिए। एक अध्यापक का कार्य विद्यार्थी को जॉब के लायक बनाना ही नहीं बल्कि उसकी जिंदगी को संवारना होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि परीक्षा के लिए लिखने का अभ्यास निरंतर करते रहे। इससे आपको परीक्षा में तनाव नहीं होगा, जो तैरना जानता है उसे पानी से डर नहीं लगता वैसे ही अच्छी तैयारी हो तो परीक्षा का भय नहीं होता।

झुंझुनूं अकेडमी में मोदी का संबोधन सुनते विद्यार्थी।

उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि सामाजिक प्रतिष्ठा और स्वयं की आकांक्षाओं के चलते बच्चों पर रिजल्ट का भार नहीं डालें। साथ ही शिक्षकों से कहा कि बच्चों को उत्सुकतापूर्वक, अपडेट रहकर बिना दंड दिए, प्यार से समझाए और पढ़ाएं। विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि सफलता के लिए शॉर्ट कट, नकल तथा अनैतिक तरीके न अपनाकर लगातार मेहनत करने से दबाव व तनाव हटता है और आत्मविश्वास बढ़ता है तथा कठिन विषय को ज्यादा समय देने से अच्छा परिणाम मिलता है। स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने कहा कि दो घंटे प्रधानमंत्री का बच्चों को समर्पित करना यह दिखाता है कि जिस तरह माता-पिता को अपने बच्चे की चिंता है। उसी प्रकार नरेन्द्र मोदी भी यह चाहते हैं कि ये युवा चेहरे आने वाली बोर्ड परीक्षाओं में बिना भय के और आनंदित होकर परीक्षाएं देने जाएं। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम से मोदी देश के विद्यार्थियों, युवाओं का सही मार्गदर्शन कर रहे हैं। साथ ही उनकी पुस्तक ‘‘एग्जाम वॉरिअर्स’’ भी देश के विद्यार्थियों को नई राह दिखा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि परीक्षा के समय चिंता होना स्वाभाविक है। किंतु सतत् प्रयास, निरंतर अभ्यास और कड़ी मेहनत से सब कुछ बिना किस भय के हासिल किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि झुंझुनूं एकेडमी हमेशा से ही परीक्षा में विद्यार्थी बेहतर करें। इसके लिए प्रतिवर्ष अनेक मोटिवेशनल कार्यक्रमों का आयोजन करता है। जिसमें विद्यार्थी बिना भय के परीक्षा को एक चुनौती के रूप में स्वीकार कर बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इस अवसर पर उप प्राचार्य सरोज सिंह, हेडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, स्कूल प्रशासक कमलेश कुलहरि एवं स्टाफ तथा विद्यार्थीगण मौजूद थे।

डीवीपी के छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में लिया भाग

डूंडलोद विद्यापीठ में मोदी का लाइव प्रसारण सुनते बच्चे।

नवलगढ़। डूंडलोद विद्यापीठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया। प्राचार्य सतीशचंद्र कर्नाटक ने बताया कि सोमवार सुबह छात्र-छात्राओं, स्टाफ सदस्यों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आयोजित परीक्षा पे चर्चा लाइव कार्यक्रम में भाग लेकर आपस में चर्चा की। प्रधानमंत्री द्वारा छात्रों को आगामी परीक्षा की तैयारी एवं ‘स्टेªस मेनेजमेंट‘ को लेकर दी गई टिप्स को छात्र-छात्राओं ने सुना एवं उसे अपनाने का संकल्प व्यक्त किया। छात्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री को उक्त कार्यक्रम हमारे लिए परीक्षा की तैयारी करने के उद्देश्य से काफी लाभदयक सिद्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles