परिवार जन्मदिन की पार्टी में गया था, पीछे से चोर 60 लाख रुपए से भरा कट्‌टा उठा ले गए

0
9
नयासर गांव में चाेरी के बाद संदूक को संभालती महिला।

झुंझुनूं। सदर थाना इलाके के नयासर गांव में बीती रात को करीब 60 लाख रूपए नगदी की चोरी हो गई। परिवार के लोगों ने अपने खेत को बेचा था। जिसके पैसे कट्टे में डालकर कमरे में बनी संदूक में रखे हुए थे। चोरों ने इस कट्टे को ही पार कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। नयासर निवासी आशीष कस्वां ने बताया कि उनका मारिगसर रोड पर मकान है। दो—तीन महीने पहले उन्होंने अपना एक खेत बेचा था। जिससे उन्हें डेढ़ करोड़ रूपए के करीब की राशि मिली थी। इसमें से उन्होंने 60 लाख रूपए छोड़कर शेष पैसों से दूसरी जगह प्रोपर्टी खरीद ली। बीती रात को वह खुद दोस्तों के साथ बाहर गया हुआ था। घर पर उसकी मां सुनिता, बहन मुकेश तथा मौसेरी बहन सचिना थी।

रात को उनके पड़ौस में रहने वाले एक परिवार ने उसकी मां को फोन किया और घर पर चल रही जन्मदिन पार्टी के लिए न्यौता दिया। आशीष की मां अपनी बेटी और भांजी के साथ जन्मदिन पार्टी में चली गई। लेकिन जब वापिस आकर देखा तो जिस कमरे में पैसे पड़े थे। उस कमरे के ताले टूटे हुए थे। वहीं संदूक का भी ताला टूटा हुआ मिला। संदूक में पैसों से भरा कट्टा संभाला तो वह गायब था। उसने की इसकी सूचना अपने बेटे को दी। बेटे ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने कहा कि मौके पर जो भी लोग है। उन्हें वहीं रोके रखना। हम आ रहे है। इस दौरान आशीष को घर से कुछ दूरी पर एक स्विफ्ट कार मिली। जिसमें कुछ युवक सवार थे। आशीष और उसके दोस्तों ने इन युवकों को रोकने की कोशिश करी तो इनमें से एक युवक ने आशीष पर ही धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे आशीष का सिर फूट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here