नवलगढ़ में 73 एमएम बरसात हुई, चेयरमैन का खुद का घर बरसात के पानी से जलमग्न हुआ

0
6
नवलगढ़ के बकरामंडी इलाके में भरे पानी में से गुजरते युवक।
नवलगढ़। नवलगढ़ शहर में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन हुई बरसात के बाद नगरपालिका प्रशासन की बरसाती पानी के निस्तारण की तैयारियां शून्य नजर आई। गुरुवार तड़के 3 बजे ही हल्की बरसात शुरू हो गई। जो सुबह करीब 5 बजे तक रूक रूक कर चलती रही। सुबह 10 बजे बाद फिर शुरू हुई बरसात का दौर दोपहर 3 बजे तक कभी तेज तो कभी मध्यम बरसात के रूप में जारी रहा। गुरुवार सुबह 8 बजे तक 5 एमएम व 8 से शाम 5 बजे तक 68 एमएम सहित कुल 73 एमएम बरसात दर्ज की गई। शहर के निचले इलाकों की दर्जनों बस्तियों में रास्ते जलमग्न हो गए। सैंकड़ों घरों में पानी भर गया। विद्युत सप्लाई भी दोपहर करीब 4 बजे कुछ इलाकों में बहाल हो पाई।

बरसात के बाद जलमग्न शहर में अनेक रास्ते शाम तक रहे बंद
वर्षों से नवलगढ़ शहर में विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे नगरपालिका प्रशासन से शहर की जनता का एक ही सवाल है कि रास्तों में भरे बरसात के पानी और बीचोंबीच बने गहरे गड्ढों पर जवाब कौन देगा? लेकिन बकरा मंडी इलाके में जाकर देखा तो जवाब के लिए जिम्मेदार नगरपालिका चेयरमैन का खुद का घर ही बरसात के पानी में जलमग्न दिखाई दिया। चेयरमैन के घर के सामने से गुजर रहे रास्ते में कमर तक भरे पानी में से लोग निकलते दिखाई दिए। ऐसे ही हालात बरसात के पानी से घिरे नगरपालिका के अग्निशमन केंद्र व सामने से जा रहे रास्ते, हरलालका कोठी क्षेत्र, बकरा मंडी चौक, रामदेवरा चौक, मंडी गेट इलाका, घूमचक्कर रोड, मदीना नगर, बिसायतियान मौहल्ला, पुराना सरकारी अस्पताल-कूलवाल कोठी, चूणा चौक, कोठी रोड, नया बाजार सहित शहर के अनेक भागों में भरे बरसाती पानी से शाम तक भी लोगों को निजात नहीं मिली।

बरसात से मौसम हुआ सुहावना
खिरोड़। कस्बे सहित आस—पास के गांव ढाणियों में मानसून की पहली बरसात से मौसम सुहावना बन गया। वहीं गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है। बरसात बुधवार देर रात से शुरू हुई जो गुरुवार को दोपहर 3 बजे तक जारी रही। इस दौरान गुरुवार दोपहर को अच्छी एवं भारी बरसात हुई। जिससे जहां खेतों में हाल ही में बोई गई फसल पर पानी फिर गया। अच्छी बरसात होने से कई जगह खेतों में अब बुवाई का कार्य शुरू होगा। बरसात होने से जगह-जगह मुख्य रास्तों में पानी भर गया जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। वहीं निचली बस्ती में भी कई घरों में पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर क्षेत्र के बसावा, बारवा, मोहनवाड़ी देवीपुरा, गोल्याणा, चिराना, लोहार्गल में भी अच्छी बरसात होने के समाचार मिले हैं। लोहार्गल में अच्छी बरसात होने से पहाड़ों में झरने भी चलने लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here