नवलगढ़ में होली के गेर जुलूस की ड्रोन व सीसीटीवी कैमराें से निगरानी होगी, सादा वर्दी में तैनात रहेंगे जवान

0
8
गेर जुलूस की तैयारियों को लेकर चर्चा करतीं कलेक्टर।

झुंझुनूं। होली पर्व पर नवलगढ़ में निकाले जाने वाले गेर जुलूस के आयोजन को शांतिपूर्ण संपन्न कराना पुलिस व प्रशासन के लिए किसी चुनौति से कम नहीं है। इसलिए प्रशासन 15 दिन पहले ही इसकी तैयारियों में जुट गया। हमेशा की तरह इस बार भी पूरे जुलूस पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। साथ ही गेर जुलूस के रूट में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके  शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला शांति समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को उपखंड स्तर पर सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी होली पर्व को शांति से आयोजित करवाने के निर्देश दिए। बैठक में नवलगढ़ में धूलंडी के अवसर पर निकाले जाने वाले गैर जुलूस को लेकर चर्चा की गई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की नवलगढ़ में आयोजित होने वाला गैर जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से निकाला जाए एवं समय पर पूर्ण किया जाए। बैठक में एसपी राजर्षि राज वर्मा ने कहा कि इस शांति समिति की बैठक का उद्देश्य यह है कि होली की तैयारी के लिए जनता एवं प्रशासन मिलकर विचार-विमर्श कर सभी आवश्यक कायोर्ं का निष्पादन करें। किसी भी तरह की समस्या आने पर उसका निदान किया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी नवलगढ़ के गैर जुलूस के लिए तय किया गया कि कि संपूर्ण जुलूस की ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा से निगरानी होगी। इसके अलावा पुलिस के जवान सादा वर्दी में मौजूद रहेंगे।

शरारती तत्वों और सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखी जाएगी। गैर जुलूस के मार्ग पर आने वाले बिजली के ढीले तारों को सही करवाने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मेडिकल टीमों के साथ रास्ते में एंबुलेंस तैनात रहेगी। बैठक में एडीएम डॉ. नरेंद्र थोरी, नवलगढ़ एसडीएम जयसिंह, झुंझुनूं एसडीएम सुमन सोनल, नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सहित शांति समिति की सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here