तहसील के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पर हमला करने वाले आरोपी पर हो कड़ी कार्रवाई

0
7
तहसील के एएओ पर हमला करने के आरोपी पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन करते हुए।

झुंझुनूं। तहसील परिसर में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश बजाड़ पर हमले के प्रयास के मामले में मंगलवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों अजाक, एससी एसटी अत्याचार निवारण समिति, मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान, आवाम ग्रुप, भीम आर्मी आदि के प्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए आरोपी पर जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि जिस तरीक़े से तहसील परिसर में एक अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पर हमले का प्रयास किया गया है। यह निंदनीय घटना हैं। इसका संगठन पुरजोर विरोध करते हैं।

घटना को लेकर दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए दो दिन में आरोपी पर कार्रवाई की मांग की गई हैं। ज्ञापन में बताया कि अगर दो दिन में आरोपी पर कार्रवाई नहीं होती हैं तो सभी संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस दौरान अजाक जिलाध्यक्ष मोतीलाल आलड़िया, अनुसूचित जाति जनजाति जिला संघर्ष समिति झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर जयलालसिंह, भीम आर्मी से विक्की जाजोरिया, मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के संयोजक रामनिवास भूरिया, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बंशीधर भीमसरिया, आवाम ग्रुप के सदस्य सीताराम बास बुडाना, रामप्रसाद आल्हा, हरफूलसिंह घोटड़, जितेंद्रकुमार गर्वा, धर्मपाल नयासर, महेश जसरापुर, ओमप्रकाश भूरिया, भागीरथ आलड़िया, विकास मेघवाल देरवाला, पंकज कुमार सिरोवा, विक्रम गर्वा, दिलीप मंडार, विकास आल्हा भीम आर्मी झुंझुनूं, एसएफआई से पंकज गुर्जर एवं सचिन चोपड़ा, दुर्गाप्रसाद बोयल, पवन, सुरेंद्र बालान, प्रकाश पालीवाल, संपतराम बारूपाल, सरदार सिंह, बाबूलाल बड़ागांव, लीलाधर चौहान हांसलसर, अजय कुमार, अनीश कुरैशी जिला संयोजक मुस्लिम राष्ट्र मंच झुंझुनूं, प्रवीण नायक, प्रदीप कनवा, गोविंद बोयल, राधेश्याम चिरानियां सूरजगढ़, ओमप्रकाश सेवदा, सज्जन कुमार कटारिया सहित सैंकड़ों लोगों ने इकट्ठा होकर नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि सोमवार को तहसील कार्यालय में ढेवा का बास निवासी बनवारीलाल ने अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश बजाड़ को ना केवल गाली गलौच करते हुए थप्पड़ जड़ा। बल्कि कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला भी किया था। यही नहीं राजेश बजाड़ को जातिसूचक गालियां भी निकाली। साथ ही कार्यालय में फाइलों को फाड़ा और कंप्यूटर तक को पटक दिया था। इस मामले में राजेश बजाड़ ने बनवारीलाल के खिलाफ जातिसूचक गालियां निकालने, मारपीट और राजकार्य में बाधा सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here