झुंझुनूं । मलसीसर इलाके के टमकोर गांव में मंगलवार की रात को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। लेकिन रात्रि चौपाल में कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों काे काफी निराशा हुई। उनका कहना था कि उपखंड स्तरीय अधिकारी तो रोजाना यहीं रहते हैं। अगर यही लोग समाधान करते तो रात्रि चौपाल की जरूरत ही नहीं पड़ती। ग्रामीण कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याएं उनको बताना चाहते थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। एसडीएम चंद्रप्रकाश वर्मा, तहसीलदार विनोद पूनिया, बीडीओ विमल कुमार जांगिड़ के सामने लोगों ने पानी सप्लाई, बिजली कटौती व गांव में हो रहे अतिक्रमण की समस्याएं रखीं। ग्रामीणों ने पानी सप्लाई में मोटरों की कैपेसिटी बढ़ाने, अवैध कनेक्शन वालों के खिलाफ व बूस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गर्मी की मार झेल रहे ग्रामीणों ने अघोषित बिजली की कटौती रोकने की मांग की।
खुडिया में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने बिजली कटौती का मुद्दा उठाया

चिड़ावा । खुडिया पंचायत में मंगलवार शाम उपखंड स्तरीय रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, बीडीओ पिलानी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों की ओर से 12 प्रकरण रखे गए। इनमें से अधिकतर पानी व बिजली की समस्याआें के थे। ग्रामीणों ने रात 9 से 12 बजे तक की जाने वाली बिजली कटौती को तत्काल बंद करवाने, पिछले दिनों स्वीकृत हुए बोरवैल में पानी नहीं लगने के कारण नया बोरवैल स्वीकृत करवाने की मांग उठाई। इस पर एसडीएम गुप्ता ने प्रस्ताव बनवाकर जिलाधिकारियों को भेजने और समस्या के जल्द समाधान की बात कही। उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को चौपाल कार्यक्रम में रखे गए प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करवाने के निर्देश भी दिए। आयोजन में पीएचईडी जेईएन मंड्रेला निशा, गिरदावर, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
