झुंझुनूं लोकसभा चुनाव में अब महंत योगी जीतनाथ महाराज भी मैदान मे

0
6

डूंडलोद।
कस्बे के हीरानाथ शिवधाम आश्रम में मंगलवार को सायंकाल बैठक का आयोजन किया। बैठक में आश्रम के महंत योगी जीतनाथ महाराज के नेतृत्व में लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सैंकड़ों कार्यकताओं ने जीतनाथ महाराज का लोकसभा चुनावों में भाजपा से प्रतिनिधत्व करने का आग्रह किया है। वहीं योगी जीतनाथ महाराज ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कहा कि गुरु चेतननाथ महाराज के आदेश से व जनता के हां करने पर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। भास्कर दूलड़ ने बैठक में बताया कि जीतनाथ महाराज सामाजिक कार्यों में काफी समय से सक्रिय हैं। वहीं आमजन व साधु संतों का लोकसभा चुनावो में तन, मन, धन से सहयोग रहेगा। जल्द ही बड़ी मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। मीटिंग में डोर टू डोर संपर्क किया जाएगा। अलग अलग समितियां बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here