शहर के सगीरा सर्किल के पास मन्नत मोटर्स के गैराज में खड़ी 15 गाड़ियों को बदमाश अनिल कुमावत और उसके साथियों ने बीती रात को आग के हवाले कर दिया। जिससे करीब डेढ से दो करोड़ रूपयों की कीमत की गाड़ियां जलकर राख हो गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बदमाश अनिल कुमावत व उसके अन्य साथियों की तलाश में चार टीमों को लगाया गया है। जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। शहर कोतवाल श्रवण कुमार ने बताया कि इस मामले में अनिल कुमावत के भाई विनोद कुमावत तथा अनिल कुमावत के भांजे निखिल को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आपसी कहासुनी के बाद अनिल कुमावत ने 14 नवंबर को भी अपने साथियों के साथ मिलकर इमरान भारू की स्कॉर्पिओ के साथ तोड़फोड़ की थी। जिसके बाद पुलिस ने अनिल कुमावत और उसके साथी साबिर को गिरफ्तार कर लिया था। पाबंद भी किया गया था। लेकिन जमानत मिलने के बाद अनिल कुमावत ने वापिस मन्नत मोटर्स के एक अन्य गैराज और मन्नत रेस्टोरेंट पर भी पत्थर और केरोसिन की बोतल फेंकने जैसी वारदात की थी। जिसमें अनिल कुमावत पर शक जताया गया था। इसलिए पुलिस इसकी जांच कर रही थी। इसी दरमियान बीती रात को अनिल कुूमावत ने फिर से ये वारदात कर दी। जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
एएसपी समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलने पर एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, सिटी डीएसपी गोपाल सिंह ढाका, सदर सीआई मांगीलाल मीणा तथा एसआई रामनिवास के अलावा एफएसएल की टीम भी पहुंची। एफएसएल की टीम गाड़ी में आग लगाने के लिए काम लिए गए पदार्थ की जांच करेगी। प्रारंभिक तौर पर पेट्रोल या फिर केरोसिन से आग लगाने की संभावना जताई जा रही है। इधर, गैराज में खड़ी 15 गाड़ियों के मालिक भी घटना स्थल पर पहुंचे है।
हिस्ट्रीशीट खुलेगी अनिल कुमावत की, तलाश के लिए दबिशें
इधर, शहर कोतवाल श्रवण कुमार ने बताया कि अनिल कुमावत की बढती बदमाशियों के कारण ही उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी की जा रही थी। घटना से कुछ घंटों पहले तक अनिल कुमावत की हिस्ट्रीशीट खोलने की कागजी कार्रवाई हो रही थी। लेकिन अनिल कुमावत ने मौका पाकर अपने साथियों के साथ मिलकर पहले ही यह वारदात कर डाली।
