झुंझुनूं के शिवकरण जानूं बने अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष

0
8
प्रदेशाध्यक्ष शिवकरण जानू का सम्मान करते हुए।

झुंझुनूं। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर झुंझुनू के गीतांजलि ज्वैलर्स समूह के अध्यक्ष शिवकरण जानूं को सर्वसम्मति से नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर जानूं का विशेष नागरिक अभिनंदन जयपुर के सीकर रोड स्थित होटल रमाडा में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। इस अवसर देश भर से संघ के सौ से अधिक पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की 1960 में स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा का एक विशेष विवरण भी प्रस्तुत किया गया। राजस्थान स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकरण जानूं ने स्वर्णकारों के हितों के लिए हमेशा खड़े रहने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम संयोजक और नेशनल सेक्रेट्री दिलीप कुमार ने बताया कि समारोह में जेम्स एंड ज्वैलरी कांउंसिल और जयपुर ज्वैलरी शो की टीम ने भी संघ के साथ मिलकर आगे की योजना बनाई। इस अवसर पर गीतांजलि ज्वैलर्स समूह के चेयरमैन शिवकरण जानूं को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह और कार्यकारिणी ने नियुक्ति पत्र सौंपा। शिवकरण जानूं के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनका स्वागत करने के लिए ज्वैलरी से जुड़े लोगों के अलावा शिक्षा, समाजसेवा, प्रशासन, खेल, कला, चिकित्सा समेत विशिष्ट क्षेत्र के गणमान्य जनों ने बुके भेंट कर, फूल माला पहनाकर और साफा बंधन से स्वागत किया। कार्यक्रम में संघ के नेशनल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट परगट सिंह, वाइस प्रेसिडेंट राजेंद्र सोनी, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान के ऑब्जर्वर सत्यनारायण सेठ, संगठन सचिव अशोक सूरी, नेशनल सेक्रेट्री दिलीप कुमार, दीपा डांवर, पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी कुमार, नीतीश चौहान, बबलू सेठ, आकाश वर्मा, भानु प्रकाश सेठ सतीश शर्मा, समेत गणमान्य जन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here