झुंझुनूं के युवाओं की अनूठी पहल, उठाया कच्ची बस्तियों के बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा

0
3
झुंझुनूं शहर की बसंत विहार कच्ची बस्ती में पढ़ाते हुए।
झुंझुनूं। शहर के कुछ युवाओं ने मिलकर मातृभूमि कल्याण संस्थान नाम से एक संस्था बनाकर कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने का लक्ष्य लिया है। शुरुआत में शहर के बसंत विहार में एक पाठशाला प्रारंभ कर कच्ची बस्ती के बच्चों को पढ़ाने का काम चालू किया है। संस्था के सचिव नीरज कुलहरि ने बताया कि हमारा लक्ष्य 2024 में सभी कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चो को शिक्षा से जोड़ेंगे। कार्यक्रम के संयोजक पंकज सैनी ने बताया कि समाज में लोग बहुत तरह का दान देते हैं। लेकिन धन का दिया गया दान एक समय के बाद खत्म हो जाता है। लेकिन अगर आप शिक्षा किसी को दान में देते हैं। तो वह दान उम्र भर उस इंसान के साथ रहता है। इसलिए मातृभूमि कल्याण संस्थान शिक्षा से वंचित वर्ग को शिक्षा प्रदान करने का काम करेगी। प्रथम चरण में झुंझुनूं शहर की कच्ची बस्तियों में पाठशाला संचालित कर बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा।

 

चिड़ावा के पूर्व पार्षद ने दोहिते के जन्मदिन पर बांटी कंबलें

चिड़ावा में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए।

चिड़ावा। पूर्व पार्षद महेश कटारिया ने अपने दोहिते यश सैनी का जन्मदिन सैनी धर्मशाला के पास अपने नोहरे में करीब 111 जरूरतमंदों कंबल वितरण करके मनाया। इस कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश बसवाला, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेहर कटारिया, राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया, मुकेश सैनी आदि ने शामिल होकर यश को आशीर्वाद दिया व महेश कटारिया को साधुवाद देते हुए इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में जन्म दिन मनाने का यही सही तरीका है। फिजूल खर्च न करके उसी पैसे से जरूरतमंद की सहायता करना। जबकि लोग पाश्चात्य संस्कृति के अनुसार जन्मदिन सेलेब्रेट करते है। कार्यक्रम में सुरेश सैनी पिलानी, संजय कटारिया, आशीष सैनी आदि मौजूद थे।

डॉ. मधुसूदन मालानी ने हैलमेट वितरित कर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

बाइक चालकों को हेलमेट वितरित करते जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी।

झुंझुनूं। नव वर्ष के अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी और जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी ने हैलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के उदयपुरवाटी सहित कई स्थानों पर आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी ने युवाओं से दुपहिया वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों के साथ हेलमेट लगाने की भी अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के समय में बड़ी संख्या में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में युवाओं की मौत होने का प्रमुख कारण दुपहिया वाहन  चलाते समय हैलमेट नहीं लगाना है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील करते हुए वाहन चलाते समय हैलमेट लगाने की अपील की। गौरतलब है कि जनसेवक डॉ. मालानी द्वारा झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार युवाओं को जागरूक किया जा रहा है और लगातार झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिनमें वाहन चालकों को निशुल्क हैलमेट का वितरण भी किया जा रहा है। इस अवसर पर हैलमेट लेने आए युवाओं ने भी जनसेवक डॉ. मालानी का आभार जताते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वे वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे और हैलमेट लगाकर ही वाहन चलाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here