ज्वैलर पिता-पुत्र से 40 लाख की लूट के मुख्य आरोपी सहित तीन गिफ्तार

0
5
ज्वैलर पिता पुत्र से लूट के मामले में पकड़े गए आरोपी

उदयपुरवाटी। कस्बे में ज्वेलर्स पिता-पुत्र से चालीस लाख की लूट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन को गिफ्तार किया है। मामले में आरोपियों तक पहुंचने में झुंझुनूं की स्पेशल टीम के कांस्टेबल बुलेश कुमार की विशेष भूमिका रही। सीआई गोपाल लाल ने बताया कि कस्बे में ज्वेलर्स पिता पुत्र पर जानलेवा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले वारदात के मास्टरमांड झाझड़ निवासी कुलदीप उर्फ केडी को बापर्दा गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही लूट की वारदात में लूट के मास्टरमांड के साथ वारदात में शामिल दो हजार रूपए का इनामी झाझड़ निवासी लोकेश सिंह उर्फ लक्की और अजय सिंह उर्फ अज्जू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

इससे पहले लूट की वारदात में मुख्य आरोपी का सहयोग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल चुकी है। इधर गिरफ्तार आरोपियों से लूट का माल अभी तक बरामद नहीं हुआ है। गौरतलब है कि गत बीस मार्च को दुकान से घर लौट रहे ज्वेलर्स पिता पुत्र मंगलचंद सोनी, अनिल सोनी पर कार में सवार होकर आए बदमाशों ने जानलेवा हमला कर उनसे चालीस लाख रूपए ज्वेलरी सहित नकद लूटकर ले गए थे। पिता पुत्र के साथ हुई लूट की वारदात का विरोध करते हुए दुकानदारों व व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

जिसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल एक कार और मोटरसाईकिल को बरामद करते हुए पिता पुत्र के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए उनकी रैकी करने वाले चिराना निवासी राहुल कुमावत को और आरोपियों को वाहन उपलब्ध करवाने व लूट की वारदात में सहयोग करने वाले ताराचंद कल्याण, शार्दूल सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। वारदात के मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों को न्यायालय पेश कर लूट का माल बरामद करने को लेकर रिमांड पर लिया जाएगा। लूट के मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में नीमकाथाना स्पेशल टीम के इंचार्ज एसआई सरदारमल, कांस्टेबल रामूराम, हैड कांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल बलवीर, रोहिताश, संजय, विद्याधर के साथ झुंझुनूं स्पेशल टीम के एएसआई पवन कुमार स्वामी, हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here