जिले के 6 लाख 94 हजार को मिलेंगे आयुष्मान कार्ड, इनसे अधिकृत सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क उपचार करवा सकेंगे

0
8
आयुष्मान कार्ड का वितरण करते हुए।

झुंझुनूं। राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना-2011 (एसईसीसी-2011) के जिले में 6 लाख 94 हजार पात्र नागरिकों को चिकित्सा विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड वितरण किए जाएंगे। जिसमें से 1 लाख 53 हजार 891 प्लास्टिक प्रिटेंड आयुष्मान कार्ड वितरण के लिए जिले में आ चुके हैं। जिनका वितरण शुरू किया जा चुका है।

इन कार्ड से आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत अधिकृत सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क उपचार करवा सकेंगे। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि एसईसीसी-2011 के तहत जिले के 6 लाख 80 हजार पात्र नागरिकों की ई-केवाईसी विभाग द्वारा की जा चुकी है। वहीं जिले को प्राप्त हुए 1 लाख 53 हज़ार 891 आयुष्मान कार्ड का वितरण नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ द्वारा  वितरण का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में बरती जाने वाली सावधानी व की जाने वाली गतिविधियों के बारे में समस्त ब्लॉक व फील्ड स्तरीय कार्मिकों को प्रशिक्षण दे दिया गया है।

गांव घर स्तर तक पहुंचे कार्ड
सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि प्रिंटेड आयुष्मान कार्ड निदेशालय से जिला मुख्यालय और यहां से खंड स्तर पर भिजवाने के बाद खंढ से ग्राम पंचायत स्तर तक कार्ड वितरण किए जा चुके हैं। जिन्हें पात्र परिवारों को विभागीय कार्मिक पीएमजेवाई मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन रिकॉर्ड संधारण करते हुए कार्ड वितरण कर रहे हैं।

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने किया सीएचसी मुकुंदगढ़ और नूआं का औचक निरीक्षण

मुकुंदगढ़ सीएचसी में निरीक्षण करते सीएमएचओ डॉ. गुर्जर।

मुकुंदगढ़। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बुधवार को दो चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यस्थाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि सीएचसी मुकुंदगढ़ में दो कार्मिक अनुपस्थित मिले। जिन्हें नोटिस जारी किया गया। लैब टेक्नीशियन राजेंद्र प्रसाद और लैब अटेंडेंट नरेंद्र बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। जिसको गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस दिया गया। साथ ही एक स्टाफ ड्रेस में नहीं मिलने पर सीएमएचओ ने नाराजगी जताते हुए हमेशा ड्रेस कोड में रहने के लिए निर्देशित किया। सीएमएचओ ने अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने विभागीय योजनाओं और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की आईईसी का समुचित प्रदर्शन नहीं मिलने, लाइट वायरिंग के अव्यवस्थित मिलने पर तीन दिवस में सही कर अवगत करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने अस्पताल में संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएचसी नूआं में सभी व्यस्थाएं माकूल मिलने पर संतोष जताते हुए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना और अधिक पैकेज बुक करने, आमजन को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here